जयपुर. राजधानी जयपुर के सीएमएचओ कार्यालय में मंगलवार का नजारा अचंभित करने वाला था क्योंकि सीएमएचओ कार्यालय में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर भर्ती (Community Health Officer Recruitment) से जुड़े संविदा कर्मचारी बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. हालत यह थी कि सीएमएचओ कार्यालय में पैर रखने तक की जगह नहीं थी.
दरअसल, लंबे समय से अटकी हुई कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की भर्ती का परिणाम जारी कर दिया गया है. ऐसे में पात्र अभ्यर्थियों को जयपुर के सीएमएचओ (CMHO) कार्यालय में डॉक्यूमेंट के साथ बुलाया गया. जयपुर संभाग से जुड़े लगभग हजारों की संख्या में भर्ती में सफल अभ्यर्थी मंगलवार को सीएमएचओ कार्यालय में एकत्रित हो गए. ऐसे में जिस सीएमएचओ कार्यालय से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम की जाती है, उस कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
यहां तक की सीएमएचओ कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मचारियों में भी भीड़ देखकर भय का माहौल उत्पन्न हो गया. सुबह से आए इन अभ्यर्थियों को जब डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन को लेकर कोई जवाब नहीं मिला तो सीएमएचओ कार्यालय के गेट के बाहर नारेबाजी करनी भी शुरू कर दी.
पढ़ें- CM गहलोत ने मरीज को भर्ती और रेफर करने के लिए निशुल्क एंबुलेंस सुविधा के दिए निर्देश
अभ्यर्थियों का कहना है कि हमारे पास सूचना पहुंची थी कि सुबह 10 बजे भर्ती में सफल अभ्यर्थियों को सीएमएचओ कार्यालय में आना है. लेकिन, शाम 4 बजे तक की तरह की कोई सूचना भर्ती को लेकर नहीं दी गई. ऐसे में सभी अभ्यर्थियों में आक्रोश फैल गया और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी. भीड़ को काबू करने के लिए सिर्फ दो कांस्टेबल सीएमएचओ कार्यालय में मौजूद थे, ऐसे में ये लोग भीड़ को काबू नहीं कर पाए.