जयपुर. कोविड- 19 से संक्रमित मृतकों को अस्पताल/निवास से आदर्श नगर श्मशान, घाटगेट कब्रिस्तान और शास्त्री नगर कब्रिस्तान तक लाने के लिए हेरिटेज नगर निगम प्रशासन ने 12 एंबुलेंस लगा रखी है, जिस पर 10 कर्मचारी कार्यरत हैं. लेबर वर्क के लिए प्राइवेट सिक्योरिटी को जिम्मेदारी दी गई है.
कोविड- 19 से संक्रमित मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए श्रीनाथ गोशाला चैरिटेबल ट्रस्ट को जिम्मेदारी दी गई है. घाटगेट और शास्त्री नगर कब्रिस्तान में कब्रिस्तान समिति के सदस्य सुपुर्द-ए-खाक का कार्य कर रहे हैं. निगम प्रशासन की ओर से ये व्यवस्था निशुल्क रखी गई है, ऐसे में आमजन भ्रामक प्रचार से भ्रमित न हों और वो किसी को कोई धनराशि न दें, इसके लिए श्मशान के बाहर संदेश लिखें पोस्टर बैनर भी लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: जयपुर में यहां कोरोना का कहर, घर-घर जाकर सर्वे कर रही मेडिकल टीम, सुनिए क्या कहना है CHC प्रभारी का...
वहीं नगर निगम प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजन और इस कार्य में लगे हुए मजदूरों के छाया के लिए टेंट, बैठने के लिए बेंच और पीने के पानी की व्यवस्था भी की गई है. मृतकों के रिकॉर्ड संधारण, साफ-सफाई, कूलर में पानी भरना और आमजन को पानी पिलाने की व्यवस्था के लिए निगम कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं अंतिम संस्कार प्रक्रिया में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों के लिए पीपीई किट, मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर आदि कोविड- 19 प्रोटोकॉल की पालना के लिए निगम की ओर से निशुल्क किए हैं. सभी एंबुलेंस को प्रत्येक चक्कर पर सेनेटाइज करने के लिए श्मशान के बाहर स्थाई रूप से फायर ब्रिगेड भी लगाई गई है.
यह भी पढ़ें: जयपुर में 18 प्लस लाभार्थियों का वैक्सीनेशन शुरू, अब तक 2 लाख से अधिक लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन
इससे पहले कोविड- 19 मृतकों की अंतिम यात्रा और अंतिम संस्कार के लिए जयपुर के ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जा चुके हैं. हेरिटेज के हेल्पलाइन नंबर 0141-2692666 और ग्रेटर के हेल्पलाइन नंबर 0141-2742181 हैं.