जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल भवन, बैडमिंटन कोर्ट और स्विमिंग पूल का काम अभी भी पूरा नहीं हो पाया है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में फिर से जुड़े इन इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत की गई थी, लेकिन 3 साल बाद भी यह इंफ्रास्ट्रक्चर पूर्ण नहीं हो सके हैं.
मामले को लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि बीते एक साल से भी अधिक समय से कोरोना के चलते इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम प्रभावित हुए हैं. उनका कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान लंबे समय तक खेलों से जुड़े इन इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य बंद रहा, क्योंकि मजदूरों के पलायन के चलते यह हालात बने.
दरअसल, वर्ष 2016-17 में खेल भवन बनाने के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे. हालांकि, पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में इसका काम शुरू हुआ, लेकिन कुछ समय बाद भी इसका काम रोक दिया गया और तकरीबन 2 साल तक खेल भवन का काम अधूरा रहा.
पढ़ें : जयपुर जिला परिषद कार्यालय के बाहर हंगामा, पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बरसाई लाठियां
हालांकि, बीते कुछ समय पहले एक बार फिर से इसका काम शुरू किया गया है. इसके अलावा करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किए जा रहे बैडमिंटन कोर्ट और स्विमिंग पूल अभी भी शुरू नहीं हो पाए हैं. बैडमिंटन कोर्ट का अधूरा पड़ा काम अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है और खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि जल्द ही अधूरे पड़े इन प्रोजेक्ट को पूरा कर दिया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को खेलने के लिए मैदान उपलब्ध हो सके.