ETV Bharat / city

कोरोना का इफेक्ट खेलों पर भी, SMS स्टेडियम में निर्माण कार्य अटके

ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में देश के खिलाड़ियों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है. खासकर राजस्थान की बात की जाए तो पैरालंपिक मुकाबलों में राजस्थान के खिलाड़ियों ने 5 मेडल अपने नाम किए, जिसमें दो गोल्ड मेडल शामिल हैं. ऐसे में खेल के मैदानों पर खिलाड़ियों की संख्या में भी धीरे-धीरे इजाफा होने लगा है, लेकिन खेलों से जुड़े मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर की बात की जाए तो अभी भी यह इंफ्रास्ट्रक्चर अधूरे पड़े हैं और जिसका कारण बताया जा रहा है कोरोना.

Construction work stuck in SMS Stadium
SMS स्टेडियम में निर्माण कार्य अटके
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 5:39 PM IST

जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल भवन, बैडमिंटन कोर्ट और स्विमिंग पूल का काम अभी भी पूरा नहीं हो पाया है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में फिर से जुड़े इन इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत की गई थी, लेकिन 3 साल बाद भी यह इंफ्रास्ट्रक्चर पूर्ण नहीं हो सके हैं.

मामले को लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि बीते एक साल से भी अधिक समय से कोरोना के चलते इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम प्रभावित हुए हैं. उनका कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान लंबे समय तक खेलों से जुड़े इन इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य बंद रहा, क्योंकि मजदूरों के पलायन के चलते यह हालात बने.

क्या कहते हैं खेल मंत्री...

दरअसल, वर्ष 2016-17 में खेल भवन बनाने के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे. हालांकि, पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में इसका काम शुरू हुआ, लेकिन कुछ समय बाद भी इसका काम रोक दिया गया और तकरीबन 2 साल तक खेल भवन का काम अधूरा रहा.

पढ़ें : जयपुर जिला परिषद कार्यालय के बाहर हंगामा, पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बरसाई लाठियां

हालांकि, बीते कुछ समय पहले एक बार फिर से इसका काम शुरू किया गया है. इसके अलावा करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किए जा रहे बैडमिंटन कोर्ट और स्विमिंग पूल अभी भी शुरू नहीं हो पाए हैं. बैडमिंटन कोर्ट का अधूरा पड़ा काम अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है और खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि जल्द ही अधूरे पड़े इन प्रोजेक्ट को पूरा कर दिया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को खेलने के लिए मैदान उपलब्ध हो सके.

जयपुर. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेल भवन, बैडमिंटन कोर्ट और स्विमिंग पूल का काम अभी भी पूरा नहीं हो पाया है. पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में फिर से जुड़े इन इंफ्रास्ट्रक्चर की शुरुआत की गई थी, लेकिन 3 साल बाद भी यह इंफ्रास्ट्रक्चर पूर्ण नहीं हो सके हैं.

मामले को लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि बीते एक साल से भी अधिक समय से कोरोना के चलते इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम प्रभावित हुए हैं. उनका कहना है कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान लंबे समय तक खेलों से जुड़े इन इंफ्रास्ट्रक्चर का कार्य बंद रहा, क्योंकि मजदूरों के पलायन के चलते यह हालात बने.

क्या कहते हैं खेल मंत्री...

दरअसल, वर्ष 2016-17 में खेल भवन बनाने के लिए 10 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए थे. हालांकि, पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में इसका काम शुरू हुआ, लेकिन कुछ समय बाद भी इसका काम रोक दिया गया और तकरीबन 2 साल तक खेल भवन का काम अधूरा रहा.

पढ़ें : जयपुर जिला परिषद कार्यालय के बाहर हंगामा, पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बरसाई लाठियां

हालांकि, बीते कुछ समय पहले एक बार फिर से इसका काम शुरू किया गया है. इसके अलावा करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किए जा रहे बैडमिंटन कोर्ट और स्विमिंग पूल अभी भी शुरू नहीं हो पाए हैं. बैडमिंटन कोर्ट का अधूरा पड़ा काम अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है और खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि जल्द ही अधूरे पड़े इन प्रोजेक्ट को पूरा कर दिया जाएगा, ताकि खिलाड़ियों को खेलने के लिए मैदान उपलब्ध हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.