जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में कुछ कमी देखने को मिली है. जब प्रदेश में सर्दी का मौसम शुरू हुआ था तो हर दिन करीब 3000 से अधिक संक्रमित मामले देखने को मिल रहे थे लेकिन तापमान बढ़ने के साथ ही अब प्रतिदिन आने वाले संक्रमित मामलों में कुछ कमी देखने को मिली है और आंकड़ा दो हजार के करीब पहुंच गया है.
ऐसे में चिकित्सकों का कहना है कि पहले माना जा रहा था कि सर्द मौसम का कोई प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा लेकिन जिस तरह से प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिली उसी के साथ हर दिन संक्रमित मामले भी बढ़े हैं.
पढ़ें: दौसा : ग्रामीण इलाकों में पेयजल संकट...टैंकर महंगा, कोरोना के डर से कोई नहीं दे रहा पानी
जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल के मेडिसिन विभाग के डॉक्टर मनोज शर्मा का कहना है कि पहले माना जा रहा था कि सर्द मौसम में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी नहीं होगी लेकिन हाल ही में जिस तरह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई उसी के साथ संक्रमित मामले भी बढ़े तो ऐसे में अब माना जा रहा है कि जैसे-जैसे प्रदेश में तापमान में गिरावट होगी उसी तरह संक्रमण के मामलों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
ऐसे में चिकित्सकों का कहना है कि जब तक वैक्सीन नहीं आ जाती तब तक सतर्कता ही सबसे अच्छा उपाय है. डॉक्टर लोगों से मास्क लगाने बार-बार हाथ धोने और 2 गज की दूरी बनाए रखने की अपील कर रहे हैं.
अभी कैसे हैं हालात...
प्रदेश में 278496 संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं और 2409 मरीजों की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक संक्रमित मामले राजधानी जयपुर से सामने आए हैं. जयपुर में अब तक 50712 संक्रमित मामले सामने आए हैं और 452 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.