ETV Bharat / city

Corona in Rajasthan : प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, सिंप्टोमेटिक मरीज आ रहे सामने...5 गुना संक्रमण के मामले बढ़े

प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है. राजधानी जयपुर में तेजी से संक्रमण (Corona Cases increasing in Rajasthan) के मामलों में बढ़ोत्तरी हुई है. जहां हर दिन 20 से 25 मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब हर दिन 120 से 130 कोरोना संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे हैं. इसको लेकर सीएमएचओ ने चिंता जताते हुए कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है.

Corona In Rajasthan
प्रदेश में एक बार फिर कोरोना की दस्तक
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Jun 26, 2022, 7:00 PM IST

जयपुर. पूरे प्रदेश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 1 महीने की तुलना (Corona Cases increasing in Rajasthan) में 5 गुना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में हर दिन औसतन 120 से 130 मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा सिंप्टोमेटिक मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में भी भर्ती किया जा रहा है.

मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि बीते कुछ समय से संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. खासकर राजधानी जयपुर के विभिन्न इलाकों से संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से सिंप्टोमेटिक मरीज भी देखने को मिल रहे हैं जिनमें वायरल फीवर, सर्दी जुखाम के लक्षण मिले हैं. ऐसे में सरकार की ओर से कोरोना की रोकथाम को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसका पालन करना जरूरी है.

पढ़ें . 'शिक्षा के बढ़ते कदम' अभियान: कोरोना काल की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए शिक्षा विभाग का नवाचार

पांच गुणा बढ़ा संक्रमण : आंकड़ों की बात करें तो पिछले महीने जहां औसतन 20 से 25 मामले हर दिन प्रदेश में देखने को मिल रहे थे, अब ये बढ़कर 120 से 130 तक पहुंच चुके हैं. यानी प्रदेश में संक्रमण 5 गुना तक बढ़ चुका है. इसके अलावा प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे हैं. राजधानी जयपुर से सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को जयपुर से 161 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.

लगभग 20 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है, जिनमें से कुछ को आईसीयू और वेंटिलेटर पर रखा गया है. बीते 11 दिन में 1226 संक्रमण के नए मामले सामने आ चुके हैं और 3 मरीजों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 858 पहुंच चुकी है. चिकित्सकों का कहना है कि मौजूदा समय में वायरल के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. लोगों में बुखार और खांसी जुकाम के मामले देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में जब मरीजों का rt-pcr टेस्ट किया जा रहा है तो उसमें वे पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

जयपुर. पूरे प्रदेश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. पिछले 1 महीने की तुलना (Corona Cases increasing in Rajasthan) में 5 गुना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. प्रदेश में हर दिन औसतन 120 से 130 मामले सामने आ रहे हैं. इसके अलावा सिंप्टोमेटिक मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है. संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में भी भर्ती किया जा रहा है.

मामले को लेकर जयपुर सीएमएचओ प्रथम डॉक्टर नरोत्तम शर्मा का कहना है कि बीते कुछ समय से संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है. खासकर राजधानी जयपुर के विभिन्न इलाकों से संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से सिंप्टोमेटिक मरीज भी देखने को मिल रहे हैं जिनमें वायरल फीवर, सर्दी जुखाम के लक्षण मिले हैं. ऐसे में सरकार की ओर से कोरोना की रोकथाम को लेकर जो गाइडलाइन जारी की गई है, उसका पालन करना जरूरी है.

पढ़ें . 'शिक्षा के बढ़ते कदम' अभियान: कोरोना काल की पढ़ाई के नुकसान की भरपाई के लिए शिक्षा विभाग का नवाचार

पांच गुणा बढ़ा संक्रमण : आंकड़ों की बात करें तो पिछले महीने जहां औसतन 20 से 25 मामले हर दिन प्रदेश में देखने को मिल रहे थे, अब ये बढ़कर 120 से 130 तक पहुंच चुके हैं. यानी प्रदेश में संक्रमण 5 गुना तक बढ़ चुका है. इसके अलावा प्रदेश के आधे से ज्यादा जिलों में संक्रमण के मामले देखने को मिल रहे हैं. राजधानी जयपुर से सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को जयपुर से 161 नए संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं.

लगभग 20 मरीजों को अस्पतालों में भर्ती किया गया है, जिनमें से कुछ को आईसीयू और वेंटिलेटर पर रखा गया है. बीते 11 दिन में 1226 संक्रमण के नए मामले सामने आ चुके हैं और 3 मरीजों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. जिले में एक्टिव केस की संख्या 858 पहुंच चुकी है. चिकित्सकों का कहना है कि मौजूदा समय में वायरल के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. लोगों में बुखार और खांसी जुकाम के मामले देखने को मिल रहे हैं. ऐसे में जब मरीजों का rt-pcr टेस्ट किया जा रहा है तो उसमें वे पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

Last Updated : Jun 26, 2022, 7:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.