जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में लगातार कोविड पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. बुधवार को एक बार फिर जयपुर में कोरोना Cases में बढ़ोतरी देखने को मिली. पिछले 24 घंटे में 25 नए पॉजिटिव केस सामने आये हैं. दूसरी ओर बढ़ते पॉजिटिव मरीजों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में भी जिनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing In Mahatma Gandhi Medical College) कराने का निर्णय लिया है.
इस बीच जयपुर में जर्मनी से आए एक शख्स के संपर्क में आए 8 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, वहीं आदर्श नगर निवासी ओमिक्रोन संक्रमित परिवार (Omicron Infected Family In Jaipur) के तीन अन्य सदस्य भी पॉजिटिव मिले हैं. इन सभी संक्रमित मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे.
महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में भी होगी जिनोम सीक्वेंसिंग
नए वेरिएंट के लगातार बढ़ते केस (Increasing Cases Of New Variant Omicron) को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. अब महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में भी जिनोम सीक्वेंसिंग की जाएगी. अभी तक सिर्फ एसएमएस मेडिकल कॉलेज में जिनोम सीक्वेंसिंग चल रही थी. हालांकि महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज को सभी रिपोर्ट एसएमएस भेजनी होगी. वहीं ओमिक्रोन संदिग्ध मरीजों (Omicron Suspected Patient) को भी महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती किया जाएगा.
अलग अलग आई रिपोर्ट
ओमिक्रोन वेरियंट से पॉजिटिव (Positive With Omicron Variant) 9 मरीजों की हालत फिलहाल पूरी तरह सामान्य है. सभी के सैंपल आरयूएचएस और एसएमएस में भेजे गए थे. सैंपल RUHS में नेगेटिव और एसएमएस में पॉजिटिव आए हैं. जब तक क्रॉस वेरीफाई कन्फ़र्म रिपोर्ट नहीं आएगी तब तक सभी को नेगेटिव नहीं माना जायेगा.