जयपुर. राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर पिछले 2 हफ्ते से जारी सियासी पारा आज परवान पर है. इस कड़ी में शुक्रवार को राज्यसभा की 3 सीटों के लिए मतदान जारी है और शाम तक परिणाम भी आ जाएगा. विधानसभा में बने मतदान केंद्र पर विधायक अपने मत का उपयोग कर रहे हैं, लेकिन पहले कोविड-19 की अहम सावधानियां बरती जा रही हैं.
कोरोना संक्रमण का खतरा इस कदर फैला है कि अब राज्यसभा चुनाव में भी इसका साया मंडराया हुआ है. यही वजह है कि विधानसभा में प्रवेश करने से पहले सभी विधायकों के मुंह पर मास्क लगा दिखा. साथ ही उनको सैनिटाइज होने और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विधानसभा में प्रवेश मिला.
पढ़ेंः राज्यसभा 'रण': कांग्रेस विधायकों में आपसी मतभेद नहीं, दोनों प्रत्याशी जीतेंगे- टीएस सिंह देव
यहां तक कि जो भी वाहन अंदर जा रहे थे, उनको सेंसर सैनिटाइजेशन से होकर गुजरना होता था. जहां ऑटोमेटिक उनका वाहन पहले पूरा सैनिटाइज होता और फिर विधानसभा की ओर आगे बढ़ता. रिसॉर्ट की सियासी क्वॉरेंटाइन से निकलकर जब विधायक राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान करने विधानसभा पहुंचे तो सोशल डिस्टेंसिग का भी ख्याल रख रहे थे. कांग्रेस-बीजेपी के विधायक हों या फिर निर्दलीय, सभी इन बातों का ख्याल रख रहे थे.
पढ़ेंः राज्यसभा का 'रण': शुक्रवार सुबह होगा मतदान, शाम को आएंगे परिणाम
यही वजह है कि इस बार कोरोना के प्रकोप के चलते सभी एक दूसरे को दूर से ही नमस्कार करते नजर आए. वहीं, जो विधायक बसों के जरिए रिसॉर्ट से विधानसभा पहुंचे, उससे पहले और बाद में बसों को भी पूरा सैनिटाइज किया गया.