जयपुर. राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय पर सोमवार को हुई जनसुनवाई में जमकर कन्फ्यूजन की स्थिति बनी रही. दरअसल सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर होने वाली जनसुनवाई में पहुंचना था. मंत्री उदयलाल 11 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पहुंच भी गए.
इसी दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गिरधारीलाल व्यास की जयंती पर पुष्पांजलि करने कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. जब मुख्यमंत्री पुष्पांजलि कर वापस लौट रहे थे तो राहुल गांधी के 28 जनवरी को जयपुर में होने वाले दौरे के लिए बात करने के लिए मंत्री उदयलाल आंजना भी मुख्यमंत्री के साथ बैठकर एयरपोर्ट चले गए. जिसके बाद ऐसा माहौल बना कि मंत्री उदयलाल आंजना अब वापस नहीं आएंगे.
ऐसे में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जनसुनवाई के लिए आए फरियादी भी संगठन के पदाधिकारियों से पूछताछ करने लगे. ऐसे में संगठन महामंत्री महेश शर्मा ने मोर्चा संभालते हुए लोगों की फरियाद सुनना शुरू कर दिया. हालांकि डेढ़ घंटा देरी से करीब 12:30 बजे मंत्री उदयलाल आंजना वापस प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और उन्होंने जन सुनवाई शुरू की.