जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश के राजनेता भी इसकी चपेट में तेजी से आ रहे हैं. अब प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मंत्री आंजना ने ट्विटर के जरिए कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है.
-
कल मुझे कोविड के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे कोरोना जाँच करवाने पर मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
— Udailal Anjana (@UdailalAnjana) November 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए व्यक्ति कृपया अपनी जाँच करवा ले। मुझे पूरा विश्वास है की मैं प्रभु की कृपा से जल्द ही स्वस्थ होकर आपकीसेवा में हाजिर हो जाऊँगा
आपका
उदयलाल आंजना
">कल मुझे कोविड के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे कोरोना जाँच करवाने पर मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
— Udailal Anjana (@UdailalAnjana) November 12, 2020
पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए व्यक्ति कृपया अपनी जाँच करवा ले। मुझे पूरा विश्वास है की मैं प्रभु की कृपा से जल्द ही स्वस्थ होकर आपकीसेवा में हाजिर हो जाऊँगा
आपका
उदयलाल आंजनाकल मुझे कोविड के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे कोरोना जाँच करवाने पर मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।
— Udailal Anjana (@UdailalAnjana) November 12, 2020
पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए व्यक्ति कृपया अपनी जाँच करवा ले। मुझे पूरा विश्वास है की मैं प्रभु की कृपा से जल्द ही स्वस्थ होकर आपकीसेवा में हाजिर हो जाऊँगा
आपका
उदयलाल आंजना
उदयलाल आंजना ने हल्का बुखार होने के बाद अपनी कोविड-19 से जुड़ी जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आंजना ने हाल ही में अपने संपर्क में आए लोगों से भी आग्रह किया है कि वो अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाएं. फिलहाल, उदयलाल आंजना अपने निर्वाचन क्षेत्र निंबाहेड़ा में रहकर अपना उपचार करवा रहे हैं.
पढ़ें- जयपुरः हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
पंचायती राज चुनाव के कारण बीते 1 हफ्ते से अधिक समय से सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना अपने गृह जिले में हैं और वहां जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव में व्यस्त थे. बताया जा रहा है इस बीच वो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गए, जिसके चलते वो भी कोरोना पॉजिटिव हो गए.
बता दें, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों के कई दिग्गज राजनेता कोरोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इसमें सत्ताधारी कांग्रेस के सिविल लाइन से विधायक और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आदर्श नगर विधायक रफीक खान, पूर्व महापौर और लोकसभा प्रत्याशी रहीं ज्योति खंडेलवाल, विधानसभा चुनाव में सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज और विद्याधर नगर से कांग्रेस प्रत्याशी रहे सीताराम अग्रवाल भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं.