जयपुर. राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित आरसीए एकेडमी पर बजट सत्र के दौरान परंपरागत क्रिकेट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है, जहां गुरुवार को आईएएस और विधायकों के बीच मुकाबला खेला गया जिसमें आईएएस की टीम ने विधायकों को 9 विकेट से हराया.
बता दें कि टॉस जीतकर विधायक टीम के कप्तान अशोक चांदना ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, जहां निर्धारित 12 ओवर में विधायक टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 80 रन बनाए. टीम की ओर से वेद प्रकाश सोलंकी ने 36 और राजकुमार शर्मा ने 13 रनों की पारी खेली तो वहीं टीम के कप्तान अशोक चांदना महज 4 रन बनाकर आउट हो गए.
पढ़ें- मौजूदा 'बजट' कट कॉपी पेस्ट के सिवाय और कुछ नहीं : सतीश पूनिया
इस दौरान आईएएस टीम की ओर से नरेश पाल गंगवार ने तीन विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आईएस की टीम ने 9.3 ओवर में 1 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की ओर से रवि जैन ने 43 और नरेश पाल गंगवार ने 25 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. वहीं, इस मैच में नरेश पाल गंगवार के ऑलराउंडर प्रदर्शन के चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
वहीं, सुबह खेले गए एक अन्य मुकाबले में डॉक्टर्स की टीम ने आरपीएस टीम को 7 रन से हराया. दरअसल, सरकार के बजट सत्र के दौरान हर साल क्रिकेट सीरीज का आयोजन विधानसभा की ओर से किया जाता है जहां विधायक, मीडिया, आरपीएस, आरएएस, आईएएस और न्यायपालिका की टीम सीरीज में हिस्सा लेती हैं.