जयपुर. सवाई मानसिंह अस्पताल समेत सभी सरकारी अस्पतालों में कार्यरत ठेका कर्मियों का सामूहिक कार्य बहिष्कार 20 दिन से लगातार जारी है. ठेका कर्मी जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी के तहत ठेकाकर्मियों ने सांकेतिक शव यात्रा निकालकर अपना विरोध दर्ज करवाया.
प्रदर्शन में शामिल ठेके पर लगी महिला कर्मचारियों ने कहा कि बीते 20 दिन से वे लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन ना तो अस्पताल प्रशासन और ना ही सरकार ने अभी तक उनकी मांगे पूरी की हैं. महिलाओं का कहना है कि घर-परिवार और बच्चों को अन्य लोगों के भरोसे छोड़ कर वे अपने हक के लिए बीते कई दिनों से लड़ाई लड़ रही हैं लेकिन अभी तक भी सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी हैं और ठेकाकर्मियों ने साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि जब तक सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी और अपनी मांग मनवा कर ही वे हड़ताल खत्म करेंगे.
इससे पहले अपनी मांगों को लेकर इन कर्मचारियों ने कुछ दिन 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया था. लेकिन मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार पर चले गए हैं. चिकित्सा विभाग वार्षिक निविदा कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से प्रदेश भर में सरकारी अस्पतालों में ठेके पर लगे कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार का एलान किया है. इस संघर्ष समिति का कहना है कि सरकार की ओर से मेडिकल कॉलेजों में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से ठेका कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है जो गलत है.
ऐसे में इन कर्मचारियों ने ठेका प्रथा समाप्त करने और वेतन बढ़ोतरी समेत विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे है और इस आंदोलन के चलते अस्पतालों में अन्य व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं. इन कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि लंबे समय से विरोध प्रदर्शन और हड़ताल करने के बावजूद भी सरकार ने अभी तक उनकी सुध नहीं ली है और अब आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा.