ETV Bharat / city

जयपुर एयरपोर्ट से 20 जुलाई को हज की पहली उड़ान, टर्मिनल-2 पर निर्माण कार्य अभी तक अधूरा

जयपुर एयरपोर्ट से हज की पहली फ्लाइट 20 जुलाई को है. टर्मिनल -1 पर रिनोवेशन के काम के चलते इस बार हज की सभी फ्लाइट्स टर्मिनल-2 से संचालित होंगी. लेकिन टर्मिनल-2 पर निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है. एयरपोर्ट प्रशासन 20 जुलाई तक काम पूरा होने की बात कह रहा है. लेकिन इसकी संभावनाएं कम ही नजर आ रही है.

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 9:05 PM IST

जयपुर एयरपोर्ट से 20 जुलाई को हज की पहली उड़ान

जयपुर. राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट से 20 जुलाई से हज का मुकद्दस सफर शुरू होगा. पहली बार हज यात्रा सांगानेर एयरपोर्ट से पुराने टर्मिनल की बजाय नए टर्मिनल 2 से होगी. लेकिन टर्मिनल-2 का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. हज की उड़ान 20 जुलाई से 31 जुलाई तक रहेगी. जिसमें 6 हजार 584 हाजी हज के मुकद्दस सफर पर जाएंगे. इससे पहले हज यात्रा टर्मिनल-1 से होती थी. लेकिन इस बार टर्मिनल -1 पर रिनोवेशन के काम के चलते हज की फ्लाइट्स टर्मिनल-2 से संचालित होंगी.

जयपुर एयरपोर्ट से 20 जुलाई को हज की पहली उड़ान, टर्मिनल-2 पर निर्माण कार्य अभी तक अधूरा

हज की पहली फ्लाइट 20 जुलाई को उडे़गी. लेकिन टर्मिनल-2 में अराइवल बिल्डिंग के फ्रंट पोर्शन पर फेब्रिकेशन का काम अभी बकाया है. वहीं एयरसाइड में अराइवल गेट नहीं बन सके हैं. बिल्डिंग में एयर कंडीशनर का सेटअप भी नहीं लगाया गया है. 3 कन्वेयर बेल्ट लगा दी गई है. लेकिन जोड़ी अभी तक नहीं गई है. वहीं अभी टॉयलेट और पेयजल का सेटअप भी नहीं किया है. लगेज जांचने के लिए चेकिंग और हैंड बैगेज की एक्सरे मशीन भी अभी तक नहीं लगाई गई है. इस बार हज जाने वाले यात्रियों को उनके परिवार वाले छोड़ने के लिए टर्मिनल के अंदर नहीं जा सकेंगे. इस पर एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि परिवार वालों के अंदर जाने से अन्य लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है.

ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि हज की पहली उड़ान में अब करीब 21 दिन बचे हैं. लेकिन टर्मिनल-2 पर काफी काम अधूरा पड़ा है. एयरपोर्ट प्रशासन की मानें तो 20 जुलाई से पहले कार्य पूरा हो जाएगा. लेकिन अभी तक आधा काम हुआ है. ऐसे में 20 जुलाई तक काम पूरे होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है.

जयपुर. राजधानी के सांगानेर एयरपोर्ट से 20 जुलाई से हज का मुकद्दस सफर शुरू होगा. पहली बार हज यात्रा सांगानेर एयरपोर्ट से पुराने टर्मिनल की बजाय नए टर्मिनल 2 से होगी. लेकिन टर्मिनल-2 का काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है. हज की उड़ान 20 जुलाई से 31 जुलाई तक रहेगी. जिसमें 6 हजार 584 हाजी हज के मुकद्दस सफर पर जाएंगे. इससे पहले हज यात्रा टर्मिनल-1 से होती थी. लेकिन इस बार टर्मिनल -1 पर रिनोवेशन के काम के चलते हज की फ्लाइट्स टर्मिनल-2 से संचालित होंगी.

जयपुर एयरपोर्ट से 20 जुलाई को हज की पहली उड़ान, टर्मिनल-2 पर निर्माण कार्य अभी तक अधूरा

हज की पहली फ्लाइट 20 जुलाई को उडे़गी. लेकिन टर्मिनल-2 में अराइवल बिल्डिंग के फ्रंट पोर्शन पर फेब्रिकेशन का काम अभी बकाया है. वहीं एयरसाइड में अराइवल गेट नहीं बन सके हैं. बिल्डिंग में एयर कंडीशनर का सेटअप भी नहीं लगाया गया है. 3 कन्वेयर बेल्ट लगा दी गई है. लेकिन जोड़ी अभी तक नहीं गई है. वहीं अभी टॉयलेट और पेयजल का सेटअप भी नहीं किया है. लगेज जांचने के लिए चेकिंग और हैंड बैगेज की एक्सरे मशीन भी अभी तक नहीं लगाई गई है. इस बार हज जाने वाले यात्रियों को उनके परिवार वाले छोड़ने के लिए टर्मिनल के अंदर नहीं जा सकेंगे. इस पर एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि परिवार वालों के अंदर जाने से अन्य लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ती है.

ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि हज की पहली उड़ान में अब करीब 21 दिन बचे हैं. लेकिन टर्मिनल-2 पर काफी काम अधूरा पड़ा है. एयरपोर्ट प्रशासन की मानें तो 20 जुलाई से पहले कार्य पूरा हो जाएगा. लेकिन अभी तक आधा काम हुआ है. ऐसे में 20 जुलाई तक काम पूरे होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है.

Intro:note-सर सही कर दिया है पैकेज जयपुर एंकर-- जयपुर एयरपोर्ट से हज की पहली फ्लाइट 20 जुलाई को है,,,,,ऐसे में हज जाने वाले यात्रियों के लिए नए टर्मिनल टू का निर्माण भी किया जा रहा है ,,,,, लेकिन वह निर्माण अभी तक पूरा नहीं हुआ है,,,,


Body:वीओ 01 -- जयपुर एयरपोर्ट से 20 जुलाई से हज का मुकद्दस सफर शुरू होगा ल,,,,,तो यह काफी कुछ बदला हुआ होगा ,,,,,,पहली बार हज यात्रा सांगानेर एयरपोर्ट से पुराने टर्मिनल की बजाय नए टर्मिनल टू से होगी,,,,,,लेकिन यही नहीं है यात्रा के दौरान कुछ बदलाव और भी नजर आएंगे ,,,,,,वहीं सबसे बड़ा सवाल यह भी है ,,,,,कि जिस टर्मिनल 2 से हज यात्रा करवाने की तैयारी की जा रही है ,,,,,उसका काम अभी तक पूरा नहीं हुआ है ,,,,,,हज की उड़ान 20 जुलाई से 31 जुलाई तक रहेगी,,,,,18 फेरे इसमें संचालित भी होंगे,,,,,,6584 हाजी हज के लिए जाएंगे ,,,,,हज यात्रा टर्मिनल वन से होती थी,,,,, लेकिन इस बार टर्मिनल 1 का रिनोवेशन का काम चल रहा है,,,,, जिसके कारण हज फ्लाइट एयरपोर्ट टर्मिनल 2 से संचालित होंगी,,,,,टर्मिनल टू में भी फ्लाइट का संचालन के टर्मिनल 2 के विस्तार के तहत बनाए जा रहे हैं,,,,,लेकिन अराइवल बिल्डिंग में फ्रंट पोर्शन पर फेब्रिकेशन का काम अभी बकाया है,,,,वही एयरसाइड में अराइवल गेट नहीं बन सके हैं,,, बिल्डिंग में अभी एयर कंडीशनर का सेटअप भी नहीं लगाया गया है ,,,,,,3 कन्वेयर बेल्ट लगा दी गई है,,,,, लेकिन जोड़ी अभी तक नही गई है,,,,,, वही अभी टॉयलेट और पेयजल का सेटअप भी नहीं किया है,,,,,,लगेज जांचने के लिए चेकिंग और हैंड बैगेज की एक्सरे मशीन भी अभी तक नहीं लगाई गई है,,,,,, वही हज जाने वाले यात्रियों को अब उनके परिवार वाले छोड़ने के लिए टर्मिनल के अंदर भी नहीं जा सकेंगे ,,,,,,एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि परिवार वालों के अंदर जाने से अन्य जातियों को भी खासी परेशानी उठानी पड़ती है,,,,,


Conclusion:फाइनल वीओ-- ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है,,,,कि हज की फ्लाइट में अब करीब 21 दिन बचे हैं,,,,, ऐसे में टर्मिनल टू का काम काफी बचा हुआ है ,,,,एयरपोर्ट प्रशासन की मानें तो 20 जुलाई से पहले उसका कार्य पूरा हो जाएगा,,,,,, लेकिन सूत्रों के अनुसार अभी तक वहां पर आधा ही काम हुआ है,,,,,, ऐसे में 20 जुलाई तक काम पूरे होने की संभावना भी नहीं दिखाई दे रही है,,,,,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.