जयपुर: राजधानी (Jaipur) के श्याम नगर थाने में तैनात एक कॉन्स्टेबल को थाना प्रभारी के नाम पर 1 लाख रुपए की घूस मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. रिश्वत (Bribe) जमीन विवाद को निपटाने की एवज में मांगी गई थी. डीसीपी साउथ (DCP South) हरेंद्र महावर ने कॉन्स्टेबल रोहिताश (Constable Rohitash) को सस्पेंड (Suspend) करने के आदेश जारी किए हैं.
शर्मसार ! पति ने 500 रुपए में कर दिया पत्नी का सौदा, दोस्त से कराया दुष्कर्म
बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद से जुड़े एक मामले में परिवादी कैलाश से कांस्टेबल रोहिताश ने श्याम नगर थाने के एसएचओ के नाम से 2 महीने पहले 1 लाख रुपए की घूस मांगी. जिसकी शिकायत परिवादी ने एसीबी मुख्यालय (ACB Headquarters) में की और पूरे प्रकरण को लेकर एसीबी ने धारा 7 और 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.
पुलिस की लेट लतीफी को लेकर उठने लगे सवाल
इस मामले में लेट लतीफी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. दरअसल, मामला 2 महीने पहले का है लेकिन कार्रवाई को अंजाम अब दिया गया. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारियों की कार्रवाई सबको खल रही है.
बूंदी में जिला जज को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
क्या रिश्तेदारी बनी लेटलतीफी की जिम्मेदार?
सूत्रों की माने तो सस्पेंड किया गया कॉन्स्टेबल रोहिताश (Constable) एक एडिशनल एसपी (ASP) का रिश्तेदार है. एडिशनल एसपी भी जयपुर पुलिस कमिश्नरेट (Jaipur Police Commissionerate)में ही तैनात बताए जा रहे हैं. सो कॉन्स्टेबल रोहिताश के खिलाफ एक्शन लेने में की गई देरी की एक अहम वजह ये भी बताई जा रही है. इस बारे में फिलहाल कोई भी कुछ बोल नहीं रहा है.
दागी रहा है कॉन्स्टेबल
राजस्थान एसीबी के हाथों में अब ये पूरा केस चला गया है. एंटी करप्शन ब्यूरो जांच में जुट गई है. सस्पेंड किया गया कॉन्स्टेबल रोहिताश (Constable) दागी रहा है. उस पर पूर्व में भी अनेक तरह के आरोप लग चुके हैं.