ETV Bharat / city

आत्मविश्वास और पॉजिटिविटी को हथियार बनाकर इस वॉरियर ने जीत ली कोरोना से जंग - जयपुर न्यूज

जयपुर का एक कांस्टेबल ड्यूटी के दौरान Corona positive पाया गया था. इस कांस्टेबल ने अपने आत्मविश्वास और पॉजिटिविटी से कोरोना को हरा दिया है. पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके ये कांस्टेबल ने बताया कि कैसे उन्होंने कोरोना को मात दी.

Covid-19, जयपुर न्यूज
कोरोना वॉरियर ने कोरोना को दी मात
author img

By

Published : May 11, 2020, 2:11 PM IST

जयपुर. कोरोना काल में आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस अपनी ड्यूटी मस्तैदी से निभा रही है. वहीं ड्यूटी निभाते कई पुलिसकर्मी भी कोरोना चपेट में आ रहे हैं, लेकिन पुलिसकर्मी अपने जज्बे और आत्मविश्वास के बल पर कोरोना से लड़कर जीत रहे हैं. इसी क्रम में जयपुर के माणक चौक थाने के कांस्टेबल दीपक ने कोरोना को हरा दिया है. स्वस्थ होकर वापस लौटे दीपक ने कहा कि सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास ने ही उन्हें कोरोना से जीत दिलवाई.

कांस्टेबल दीपक ने कोरोना को दी मात

दीपक माणक चौक थाना इलाके के कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान Corona positive पाए जाने पर SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दीपक ने डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ के विश्वास के साथ अपनी सोच को भी पॉजिटिव रखा. डॉक्टरों की मेहनत और दीपक की पॉजिटिविटी ने जल्द ही कोरोना को मात दे दी. जिसके बाद कांस्टेबल जल्दी पूरी तरह से स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अब कांस्टेबल जल्द अपनी ड्यूटी भी ज्वाइन करेंगे. फिलहाल, कुछ समय के लिए दीपक को पुलिस क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.

आत्मविश्वास और पॉजिटिविटी ने दिलाई जीत

दीपक ने बताया, जयपुर के माणक चौक थाने पर ड्यूटी के दौरान साथी कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना की जांच करवाई. जिसके बाद वे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. दीपक कहते हैं कि मैंने अस्पताल में डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही काम किया.

यह भी पढ़ें. मदर्स-डे: जयपुर पुलिस में मातृत्व का रूप 'निर्भया' स्क्वायड, इनसे सीखे ममता और फर्ज का संतुलन

साथ ही मन में कभी भी नकारात्मक विचार नहीं आने दिया और अपनी सोच को सकारात्मक रखा. साथ ही कोरोना को हराने में लिए अपना आत्मविश्वास मजबूत रखा. डॉक्टर्स पर भी पूरा विश्वास था कि जल्द स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी पर वापस लौटूंगा.

हिम्मत और समझदारी से कोरोना से लड़ें

दीपक ने बताया कि सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास ने ही कोरोना से जीत दिलवाई है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि हिम्मत और समझदारी से कोरोना से लड़ना है और हराना है. इसके लिए अपनी सोच को पॉजिटिव रखे और डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही काम करें. साथ ही दीपक ने जनता से निवेदन किया कि कोरोना से जीतने के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें. घरों में रहें और सुरक्षित रहें. घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. कोरोना की जंग में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.

जयपुर. कोरोना काल में आमजन की सुरक्षा के लिए पुलिस अपनी ड्यूटी मस्तैदी से निभा रही है. वहीं ड्यूटी निभाते कई पुलिसकर्मी भी कोरोना चपेट में आ रहे हैं, लेकिन पुलिसकर्मी अपने जज्बे और आत्मविश्वास के बल पर कोरोना से लड़कर जीत रहे हैं. इसी क्रम में जयपुर के माणक चौक थाने के कांस्टेबल दीपक ने कोरोना को हरा दिया है. स्वस्थ होकर वापस लौटे दीपक ने कहा कि सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास ने ही उन्हें कोरोना से जीत दिलवाई.

कांस्टेबल दीपक ने कोरोना को दी मात

दीपक माणक चौक थाना इलाके के कर्फ्यू ग्रस्त इलाके में ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान Corona positive पाए जाने पर SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. दीपक ने डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ के विश्वास के साथ अपनी सोच को भी पॉजिटिव रखा. डॉक्टरों की मेहनत और दीपक की पॉजिटिविटी ने जल्द ही कोरोना को मात दे दी. जिसके बाद कांस्टेबल जल्दी पूरी तरह से स्वस्थ हो गए और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. अब कांस्टेबल जल्द अपनी ड्यूटी भी ज्वाइन करेंगे. फिलहाल, कुछ समय के लिए दीपक को पुलिस क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.

आत्मविश्वास और पॉजिटिविटी ने दिलाई जीत

दीपक ने बताया, जयपुर के माणक चौक थाने पर ड्यूटी के दौरान साथी कांस्टेबल कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. जिसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना की जांच करवाई. जिसके बाद वे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. दीपक कहते हैं कि मैंने अस्पताल में डॉक्टरों की सलाह के अनुसार ही काम किया.

यह भी पढ़ें. मदर्स-डे: जयपुर पुलिस में मातृत्व का रूप 'निर्भया' स्क्वायड, इनसे सीखे ममता और फर्ज का संतुलन

साथ ही मन में कभी भी नकारात्मक विचार नहीं आने दिया और अपनी सोच को सकारात्मक रखा. साथ ही कोरोना को हराने में लिए अपना आत्मविश्वास मजबूत रखा. डॉक्टर्स पर भी पूरा विश्वास था कि जल्द स्वस्थ होकर अपनी ड्यूटी पर वापस लौटूंगा.

हिम्मत और समझदारी से कोरोना से लड़ें

दीपक ने बताया कि सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास ने ही कोरोना से जीत दिलवाई है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है बल्कि हिम्मत और समझदारी से कोरोना से लड़ना है और हराना है. इसके लिए अपनी सोच को पॉजिटिव रखे और डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही काम करें. साथ ही दीपक ने जनता से निवेदन किया कि कोरोना से जीतने के लिए सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना करें. घरों में रहें और सुरक्षित रहें. घरों में भी सोशल डिस्टेंसिंग के पालना करते हुए मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें. कोरोना की जंग में सरकार और प्रशासन का सहयोग करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.