जयपुर. राजस्थान सरकार के कार्यकाल के साल होने पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सहित मंत्री परिषद और प्रदेश की जनता का आभार प्रकट किया है. पांडे ने कहा, कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में कांग्रेस सरकार बेहतर कार्य कर रही है और इस 1 साल के कार्यकाल में जनता की उम्मीदों पर सरकार पूरी तरह से खरी उतरी है.
पढ़ें- सरकार की पहली वर्षगांठ पर सीएम गहलोत के उठाए तीन नए कदम
जनता को सरकार ने राहत देने का किया काम
राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा, कि जनता के लिए 1 साल में बहुत काम किए हैं. किसान, मजदूर, युवा, महिला सभी को 1 साल में कांग्रेस सरकार ने राहत देने का काम किया है.
1 साल में अधिकांश वादों पर सरकार ने किया काम
सरकार के वादों के बारे में बताते हुए अविनाश पांडे ने कहा, कि जो वादे कांग्रेस ने जनता से किए थे, 1 साल में सरकार ने ज्यादातर वादों पर कार्य किया है. इस दौरान उन्होंने पहली वर्षगांठ पर सरकार की ओर से शुरू की गई निरोगी राजस्थान योजना के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया. पांडे ने कहा, कि दूसरे राज्य भी मुख्यमंत्री की इस योजना का अध्ययन कर रहे हैं.
कांग्रेस को हर चुनाव में सफलता मिली
अविनाश पांडे ने कहा, कि 1 साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में जो भी चुनाव हुए, चाहे नगर निकाय के चुनाव हों या फिर विधानसभा के उपचुनाव हुए हों, पार्टी को हर चुनाव में सफलता मिली है और ये सफलता सरकार के कामकाज पर मुहर लगाती है. पांडे ने कहा, कि आगे भी 4 साल के कार्यकाल में राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बेहतर प्रदर्शन करेगी और जनता से किये वादों पर कार्य करेगी.
पढ़ें- 'रन फॉर निरोगी राजस्थान' के लिए दौड़ा जयपुर, मुख्यमंत्री ने दिखाई हरी झंडी
503 वादों में से 119 पूरे
सरकार की पहली वर्षगांठ पर गहलोत ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा था, कि हमने अपने मैनिफेस्टो में जनता से किए 503 वादों में से 119 पूरे कर दिए हैं, बाकी पर काम चल रहा है. साथ ही उन्होंने प्रदेश की जनता का आभार जताते हुए कहा, कि जो आशाएं और अपेक्षाएं जनता ने हमसे की थीं उसके अनुरूप खरे उतरने में हम लोग कामयाब रहे.