जयपुर. कांग्रेस के हरावल दस्ते के रूप में मशहूर कांग्रेस सेवादल ने शनिवार को केंद्र की बीजेपी सरकार पर ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग करके सरकार गिराने का प्रयास करने का आरोप लगाया. इसे लेकर राजस्थान कांग्रेस सेवा दल ने शहीद स्मारक पर अनशन और मौन व्रत कर विरोध दर्ज कराया.
प्रदेश कांग्रेस केंद्र की बीजेपी सरकार द्वारा राजस्थान में लोकतंत्र की हत्या का षड्यंत्र का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतरी. जहां एक ओर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन किया. वहीं कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत के नेतृत्व में शहीद स्मारक पर अनशन और मौन व्रत रख विरोध दर्ज कराया.
पढ़ेंः श्रीगंगानगर: कांग्रेसी विरोध प्रदर्शन में भूले सोशल डिस्टेंसिंग
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के विभिन्न राज्यों में जहां गैर भाजपा सरकारों को गिराने में जुटी हुई है. बीजेपी राजस्थान में सरकार गिराने के लिए सीबीआई और ईडी की मदद ले रही है और संवैधानिक एजेंसियों के माध्यम से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और विधायकों पर दबाव बनाया जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में जो भी राजनीतिक उठापटक चल रही है, उसके पीछे केंद्र की बीजेपी सरकार का ही हाथ है और अब कांग्रेस के विधायकों पर दबाव बनाया जा रहा है ताकि वो प्रदेश के 8 करोड़ लोगों द्वारा चुनी गई सरकार गिरा सकें. हेम सिंह शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार को सद्बुद्धि आए इसके लिए रामधुनी का जाप किया गया.