जयपुर. राजस्थान कांग्रेस सेवा दल की ओर से रविवार को सेवादल मुख्यालय पर सद्बुद्धि यज्ञ आयोजित हुआ. इस दौरान सेवादल के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यपाल कलराज मिश्र को सद्बुद्धि की कामना करते हुए, आरोप लगाया कि प्रदेश के जनादेश को षड्यंत्र रच कर गिराने की कोशिश की जा रही है. जबकि राज्यपाल संवैधानिक पद पर होने के बावजूद भी केंद्रीय नेतृत्व के दबाव में आ रहे हैं.
प्रदेश कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार पर संवैधानिक एजेंसियों का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए, लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. इस क्रम में रविवार को कांग्रेस सेवादल की ओर से सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. इस दौरान गांधीवादी तरीके से सद्बुद्धि यज्ञ के साथ-साथ रामधुनी का जाप किया गया. साथ ही केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी और प्रदेश के राज्यपाल के लिए सद्बुद्धि की कामना की गई.
पढ़ेंः जयपुर: करधनी थाना पुलिस ने किया शातिर चोर को गिरफ्तार
इस संबंध में कांग्रेस सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेम सिंह शेखावत ने बताया कि केंद्र की बीजेपी सरकार ने बीते 6 सालों में ऐसा माहौल स्थापित कर दिया कि संविधान तंत्र खतरे में पड़ गया है. जनता की ओर से चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है, और अब ये षड्यंत्र राजस्थान में चल रहा है. सरकार गिराने के लिए सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है ऐसे में उन्होंने यज्ञ कर प्रार्थना की है कि केंद्रीय नेतृत्व में सद्बुद्धि आए. उन्होंने राज्यपाल कलराज मिश्र को लेकर कहा कि वह संवैधानिक पद पर हैं, ऐसे में केंद्रीय नेतृत्व के दबाव में ना आकर बल्कि संविधान के अनुसार फैसला लें, और इस पद की गरिमा बनाए रखते हुए विधानसभा सत्र चलाने की अनुमति दें.
पढ़ेंः जयपुर: देसी घी की चोरी और मिलावट करने वाले गिरोह का मुख्य सरगना गिरफ्तार
इस दौरान हेम सिंह शेखावत ने राज्य सरकार की पैरवी करते हुए कहा कि पार्टी में भले ही विवाद चल रहा हो, लेकिन कैबिनेट को विधानसभा सत्र का अधिकार है. राज्यपाल को विधानसभा सत्र बुलाने की अनुमति देनी चाहिए, ताकि सरकार सुचारू रूप से चल सके, और विकास कार्य हो सके.