ETV Bharat / city

पायलट के लखीमपुर दौरे से बौखलाए डोटासरा पैदल मार्च का कर रहे ढोंग : राठौड़ - rajasthan jaipur news

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुए हिंसा के विरोध में कांग्रेस नेताओं के यूपी बॉर्डर तक पैदल मार्च पर सियासत तेज हो गई है. प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि बुधवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के दौरे से बौखला कर मौजूदा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को उनके साथी केवल अपना वजूद बनाए रखने के लिए शक्ति प्रदर्शन के रूप में पैदल मार्च का ढोंग कर रहे हैं.

bjp targeted on congress protest
कांग्रेस नेताओं के पैदल मार्च पर तंज
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 8:20 PM IST

जयपुर. लखीमपुर विवाद मामले में किसानों के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस की ओर से ऊंचा नगला बॉर्डर पर गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी मंत्री महेश जोशी, अन्य मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे. इस विरोध को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पीसीसी चीफ डोटासरा पर तीखा हमला किया है.

राठौड़ ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और उनके साथी इस 'फिल्म' के जरिए दिल्ली दरबार में अपनी सक्रियता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बॉर्डर पर पहुंचने के बाद अचानक से बहाना बनाकर पैदल मार्च टालने से यह सिद्ध हो गया कि कांग्रेस पार्टी किसानों को सिर्फ राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर अपना हित साधने में लगी हुई है. राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार को पड़ोसी राज्य की स्थिति छोड़कर उच्च राज्य में आंदोलनरत किसानों से किए गए वादों को पूरा करने की नसीहत भी दी.

सरकार के प्रबंधन से फिर खड़ा हुआ बिजली संकट : राठौड़

प्रदेश में कोयले की आपूर्ति में कमी से हुए बिजली के संकट पर भी राठौड़ ने प्रदेश सरकार को घेरा है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में एक बार फिर गांव और शहरों में अघोषित कटौती का दौर शुरू होने से गहलोत सरकार के विद्युत प्रबंधन की पोल खुल गई है. राठौड़ ने कहा कि नवरात्रि का महापर्व शुरू हो चुका है और दीपावली आने वाली है.

पढ़ें : राजस्थान उपचुनाव : नामांकन सभा में भाजपा दिखाएगी अपनी ताकत, BJP के ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद...

इस त्योहारी सीजन में बिजली की मांग सबसे ज्यादा होती है, लेकिन राज्य सरकार के प्रबंधन की मार से व्यापारी वर्ग से लेकर आमजन त्रस्त और चिंतित है. राठौड़ ने कहा कि ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान को बिजली की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने का दम भरते हैं, लेकिन अब वो यह बताएं कि मौजूदा हालातों में यह कैसी आत्मनिर्भरता है.

जयपुर. लखीमपुर विवाद मामले में किसानों के समर्थन में राजस्थान कांग्रेस की ओर से ऊंचा नगला बॉर्डर पर गुरुवार को विरोध-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी मंत्री महेश जोशी, अन्य मंत्री और पदाधिकारी मौजूद रहे. इस विरोध को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पीसीसी चीफ डोटासरा पर तीखा हमला किया है.

राठौड़ ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और उनके साथी इस 'फिल्म' के जरिए दिल्ली दरबार में अपनी सक्रियता दिखाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन बॉर्डर पर पहुंचने के बाद अचानक से बहाना बनाकर पैदल मार्च टालने से यह सिद्ध हो गया कि कांग्रेस पार्टी किसानों को सिर्फ राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल कर अपना हित साधने में लगी हुई है. राजेंद्र राठौड़ ने गहलोत सरकार को पड़ोसी राज्य की स्थिति छोड़कर उच्च राज्य में आंदोलनरत किसानों से किए गए वादों को पूरा करने की नसीहत भी दी.

सरकार के प्रबंधन से फिर खड़ा हुआ बिजली संकट : राठौड़

प्रदेश में कोयले की आपूर्ति में कमी से हुए बिजली के संकट पर भी राठौड़ ने प्रदेश सरकार को घेरा है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में एक बार फिर गांव और शहरों में अघोषित कटौती का दौर शुरू होने से गहलोत सरकार के विद्युत प्रबंधन की पोल खुल गई है. राठौड़ ने कहा कि नवरात्रि का महापर्व शुरू हो चुका है और दीपावली आने वाली है.

पढ़ें : राजस्थान उपचुनाव : नामांकन सभा में भाजपा दिखाएगी अपनी ताकत, BJP के ये दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद...

इस त्योहारी सीजन में बिजली की मांग सबसे ज्यादा होती है, लेकिन राज्य सरकार के प्रबंधन की मार से व्यापारी वर्ग से लेकर आमजन त्रस्त और चिंतित है. राठौड़ ने कहा कि ऊर्जा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान को बिजली की दृष्टि से आत्मनिर्भर बनाने का दम भरते हैं, लेकिन अब वो यह बताएं कि मौजूदा हालातों में यह कैसी आत्मनिर्भरता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.