कोटा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के विवादास्पद बयान के बाद कांग्रेस भी हमलावर (Politics on BJP President statement) हो गई है. भाजपा एक तरफ जहां आईजी निवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही है, दूसरी तरफ कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों पर आपत्ति जताई है.
कांग्रेस का कहना है कि इस तरह लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन चलते रहते हैं. आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आजादी दिलाने वाली पार्टी के लिए इस तरह का बयान देना एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को शोभा नहीं देता है. वे अशोभनीय बातें कह रहे हैं.
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी के नेतृत्व में कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ से मुलाकात की. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किसी भी तरह की कार्रवाई होने पर उग्र आंदोलन करने और पूनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. स्टेशन इलाके के पार्षद विष्णु मेवाड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने पूनिया के बयान को अमर्यादित बताते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इसके लिए भीमगंजमंडी थाना पुलिस को परिवाद भी दिया है.
भाजपा का आरोप मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री ने रचा षडयंत्र
भारतीय जनता पार्टी ने भी इस संबंध में आज दोपहर को धरना प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि पूनिया की गाड़ी को षडयंत्रपूर्वक रोका गया और उन पर जानलेवा हमला किया जाना था. वे रीट परीक्षा के मुद्दा को उठा रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, इसलिए उन्हें दबाने के लिए यह हमला किया गया है. उनको जान से मारने की साजिश रची गई थी. मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस जानलेवा हमले को अंजाम दिया.
प्रदर्शन करने के मामले में कोटा में बीजेपी नेताओं पर केस दर्जः सतीश पूनिया के बयान के बाद उनके काफिले को रोकने और पथराव के मामले में करीब 20 घंटे तक बीजेपी का प्रदर्शन चला. इस मामले में आईजी निवास के घर सड़क पर धरना भाजपा विधायकों के नेतृत्व में दिया. इस मामले में स्टेशन रोड को जाम करने व कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा व भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी सहित कई बीजेपी कायकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है. नयापुरा थाना पुलिस ने 18 नामजद सहित 250 लोगों को शामिल किए हैं.