ETV Bharat / city

BJP President Attack Case: पूनिया के बयान पर राजनीति...कांग्रेस ने किए प्रदर्शन...BJP का आरोप-CM और UDH मंत्री के निर्देश पर हुआ हमला - Politics on BJP President statement

भारतीय जनता पार्टी के स्टेट प्रेसिडेंट सतीश पूनिया के बयान के बाद कोटा में राजनीतिक हंगामों का दौर जारी है. कांग्रेस ने जहां पूरे शहर में प्रदर्शन किया (Congress protest against Poonia statement) है. बीजेपी स्टेशन रोड के सड़क को पूरी रात से घेर कर बैठी हुई है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज करने की मांग की.

BJP President Attack Case
पूनिया के बयान राजनीति
author img

By

Published : Feb 7, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 9:50 PM IST

कोटा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के विवादास्पद बयान के बाद कांग्रेस भी हमलावर (Politics on BJP President statement) हो गई है. भाजपा एक तरफ जहां आईजी निवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही है, दूसरी तरफ कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों पर आपत्ति जताई है.

कांग्रेस का कहना है कि इस तरह लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन चलते रहते हैं. आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आजादी दिलाने वाली पार्टी के लिए इस तरह का बयान देना एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को शोभा नहीं देता है. वे अशोभनीय बातें कह रहे हैं.

कांग्रेस ने किए प्रदर्शन...BJP का आरोप-CM और UDH मंत्री के निर्देश पर हुआ हमला

पढ़ें: Politics in Rajasthan : डोटासरा के घर पर 'नाथी का बाड़ा' लिखना भी गलत और सतीश पूनिया पर हमला भी गलत : खाचरियावास

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी के नेतृत्व में कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ से मुलाकात की. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किसी भी तरह की कार्रवाई होने पर उग्र आंदोलन करने और पूनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. स्टेशन इलाके के पार्षद विष्णु मेवाड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने पूनिया के बयान को अमर्यादित बताते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इसके लिए भीमगंजमंडी थाना पुलिस को परिवाद भी दिया है.

पढ़ें: BJP President Attack Case: मुझपर हमला कर हत्या का प्रयास किया गया, लेकिन मैं डरने वाला नहीं : सतीश पूनिया

भाजपा का आरोप मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री ने रचा षडयंत्र

भारतीय जनता पार्टी ने भी इस संबंध में आज दोपहर को धरना प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि पूनिया की गाड़ी को षडयंत्रपूर्वक रोका गया और उन पर जानलेवा हमला किया जाना था. वे रीट परीक्षा के मुद्दा को उठा रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, इसलिए उन्हें दबाने के लिए यह हमला किया गया है. उनको जान से मारने की साजिश रची गई थी. मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस जानलेवा हमले को अंजाम दिया.

कांग्रेस ने किए प्रदर्शन...BJP का आरोप-CM और UDH मंत्री के निर्देश पर हुआ हमला

प्रदर्शन करने के मामले में कोटा में बीजेपी नेताओं पर केस दर्जः सतीश पूनिया के बयान के बाद उनके काफिले को रोकने और पथराव के मामले में करीब 20 घंटे तक बीजेपी का प्रदर्शन चला. इस मामले में आईजी निवास के घर सड़क पर धरना भाजपा विधायकों के नेतृत्व में दिया. इस मामले में स्टेशन रोड को जाम करने व कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा व भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी सहित कई बीजेपी कायकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है. नयापुरा थाना पुलिस ने 18 नामजद सहित 250 लोगों को शामिल किए हैं.

कोटा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के विवादास्पद बयान के बाद कांग्रेस भी हमलावर (Politics on BJP President statement) हो गई है. भाजपा एक तरफ जहां आईजी निवास के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही है, दूसरी तरफ कांग्रेस ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों पर आपत्ति जताई है.

कांग्रेस का कहना है कि इस तरह लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन चलते रहते हैं. आक्रोशित कांग्रेस नेताओं ने कहा कि आजादी दिलाने वाली पार्टी के लिए इस तरह का बयान देना एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को शोभा नहीं देता है. वे अशोभनीय बातें कह रहे हैं.

कांग्रेस ने किए प्रदर्शन...BJP का आरोप-CM और UDH मंत्री के निर्देश पर हुआ हमला

पढ़ें: Politics in Rajasthan : डोटासरा के घर पर 'नाथी का बाड़ा' लिखना भी गलत और सतीश पूनिया पर हमला भी गलत : खाचरियावास

कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अध्यक्ष रविंद्र त्यागी के नेतृत्व में कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ से मुलाकात की. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर किसी भी तरह की कार्रवाई होने पर उग्र आंदोलन करने और पूनिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. स्टेशन इलाके के पार्षद विष्णु मेवाड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारियों ने पूनिया के बयान को अमर्यादित बताते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इसके लिए भीमगंजमंडी थाना पुलिस को परिवाद भी दिया है.

पढ़ें: BJP President Attack Case: मुझपर हमला कर हत्या का प्रयास किया गया, लेकिन मैं डरने वाला नहीं : सतीश पूनिया

भाजपा का आरोप मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री ने रचा षडयंत्र

भारतीय जनता पार्टी ने भी इस संबंध में आज दोपहर को धरना प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया है कि पूनिया की गाड़ी को षडयंत्रपूर्वक रोका गया और उन पर जानलेवा हमला किया जाना था. वे रीट परीक्षा के मुद्दा को उठा रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं, इसलिए उन्हें दबाने के लिए यह हमला किया गया है. उनको जान से मारने की साजिश रची गई थी. मुख्यमंत्री और यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निर्देश पर ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस जानलेवा हमले को अंजाम दिया.

कांग्रेस ने किए प्रदर्शन...BJP का आरोप-CM और UDH मंत्री के निर्देश पर हुआ हमला

प्रदर्शन करने के मामले में कोटा में बीजेपी नेताओं पर केस दर्जः सतीश पूनिया के बयान के बाद उनके काफिले को रोकने और पथराव के मामले में करीब 20 घंटे तक बीजेपी का प्रदर्शन चला. इस मामले में आईजी निवास के घर सड़क पर धरना भाजपा विधायकों के नेतृत्व में दिया. इस मामले में स्टेशन रोड को जाम करने व कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. जिसमें विधायक मदन दिलावर, संदीप शर्मा व भाजपा के जिलाध्यक्ष कृष्णकुमार सोनी सहित कई बीजेपी कायकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया है. नयापुरा थाना पुलिस ने 18 नामजद सहित 250 लोगों को शामिल किए हैं.

Last Updated : Feb 7, 2022, 9:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.