ETV Bharat / city

जिला परिषद पंचायती राज चुनाव: कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां, जिला पर्यवेक्षकों को दिए गए निर्देश

प्रदेश में होने वाले आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति को लेकर कांग्रेस की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. चुनावों को लेकर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला पर्यवेक्षकों से वार्ता की. इस दौरान पर्यवेक्षकों को 3 और 4 नंवबर को संबंधित जिलों में बैठक कर रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को देने के निर्देश किए गए हैं.

Zilla Parishad Panchayati Raj elections,  कांग्रेस गोविंद डोटासरा Congress President Govind Dotasara,
कांग्रेस ने शुरू की तैयारियां
author img

By

Published : Nov 2, 2020, 12:55 AM IST

जयपुर. आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इस सिलसिले में रविवार को पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 21 जिलों में लगाए गए पर्यवेक्षकों से सीधा संवाद किया. इस दौरान पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए गए कि, वे आगामी 3 व 4 नवंबर को संबंधित जिलों में रहकर बैठकें करें और 5 नवंबर को अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया कि वह 3 नवंबर को संबंधित जिलों में पहुंच जाएं. जहां पर जिला प्रभारी मंत्री से संवाद स्थापित कर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक सांसद विधानसभा और लोकसभा चुनाव में रहे पार्टी प्रत्याशी गणों सहित जिले के अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक ले महिला पर्यवेक्षक 3 और 4 नवंबर को जिलों में रहकर जिले के इच्छुक कार्यकर्ताओं से चुनाव के संबंध में कांग्रेस के उम्मीदवार हेतु बायोडाटा भी ले.

ये पढ़ें: MBC आंदोलन पर बोले कटारिया, कहा-वस्तु स्थिति स्पष्ट करके होना चाहिए साफ बात

इसके साथ ही पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि, संबंधित नेताओं द्वारा सुझाए गए नामों की सूची बनाकर यह पर्यवेक्षक आगामी 5 नवंबर को अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंप दें. पर्यवेक्षक इस दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों का पैनल भी स्थानीय कांग्रेस नेताओं से चर्चा कर तैयार करेंगे. साथ ही अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र करते हुए पीसीसी चीफ को सौपेंगे.

ये पढ़ें: विदेशों में नौकरी से लेकर सियासत में एंट्री और समाज की अगुवाई तक...ये है विजय बैंसला का सफरनामा

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 21 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव की घोषणा कर दी है. 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक ये चुनाव 4 चरणों में संपन्न होंगे. इसके अलावा प्रमुख और प्रधान के चुनाव 10 दिसंबर को होंगे तो वहीं 11 दिसंबर को उप प्रधान और उप प्रमुख के चुनाव होंगे.

जयपुर. आगामी जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है. इस सिलसिले में रविवार को पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 21 जिलों में लगाए गए पर्यवेक्षकों से सीधा संवाद किया. इस दौरान पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए गए कि, वे आगामी 3 व 4 नवंबर को संबंधित जिलों में रहकर बैठकें करें और 5 नवंबर को अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपे.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया कि वह 3 नवंबर को संबंधित जिलों में पहुंच जाएं. जहां पर जिला प्रभारी मंत्री से संवाद स्थापित कर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विधायक सांसद विधानसभा और लोकसभा चुनाव में रहे पार्टी प्रत्याशी गणों सहित जिले के अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की बैठक ले महिला पर्यवेक्षक 3 और 4 नवंबर को जिलों में रहकर जिले के इच्छुक कार्यकर्ताओं से चुनाव के संबंध में कांग्रेस के उम्मीदवार हेतु बायोडाटा भी ले.

ये पढ़ें: MBC आंदोलन पर बोले कटारिया, कहा-वस्तु स्थिति स्पष्ट करके होना चाहिए साफ बात

इसके साथ ही पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया है कि, संबंधित नेताओं द्वारा सुझाए गए नामों की सूची बनाकर यह पर्यवेक्षक आगामी 5 नवंबर को अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंप दें. पर्यवेक्षक इस दौरान चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों का पैनल भी स्थानीय कांग्रेस नेताओं से चर्चा कर तैयार करेंगे. साथ ही अपनी रिपोर्ट में इसका जिक्र करते हुए पीसीसी चीफ को सौपेंगे.

ये पढ़ें: विदेशों में नौकरी से लेकर सियासत में एंट्री और समाज की अगुवाई तक...ये है विजय बैंसला का सफरनामा

बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 21 जिलों की जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव की घोषणा कर दी है. 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक ये चुनाव 4 चरणों में संपन्न होंगे. इसके अलावा प्रमुख और प्रधान के चुनाव 10 दिसंबर को होंगे तो वहीं 11 दिसंबर को उप प्रधान और उप प्रमुख के चुनाव होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.