ETV Bharat / city

जयपुर : इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि...सुनिये डोटासरा और महेश जोशी ने क्या कहा

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत कई नेताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

Indira Gandhi's birth anniversary, jaipur news, rajasthan news
इंदिरा गांधी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए.
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 5:12 PM IST

जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत कई नेताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस आज संकल्प दिवस के तौर पर मना रही है.

सभा में डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस आज संकल्प दिवस के तौर पर मना रही है. इंदिरा गांधी की विदेश नीति के चलते ही भारत की विश्व में एक धाक है. वह देश की एकता और अखंडता के लिए शहीद हुई, लेकिन अपने सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं किया.

यह भी पढ़ें: कोटा: पुरुषों ने मनाया International Men's Day, बोले- पुरुषों के हित में भी बने आयोग

आज भारत ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व उन्हें महान नेता के तौर पर याद करता है. महेश जोशी ने कहा कि इंदिरा गांधी देश की ऐसी नेता थी, जिन्होंने दुनिया का भूगोल बदला और देश के आत्मसम्मान को बढ़ाया. उन्होंने कहा कि भारत की ताकत का एहसास उन्होंने 1971 में बांग्लादेश बनाकर करवाया.

देश के लोगों को पूरी दुनिया के सामने सम्मान के साथ जीने का सबसे बड़ा रास्ता अगर किसी ने दिखाया तो वह इंदिरा गांधी थी. इंदिरा गांधी एक ऐसी राष्ट्रीय नेता थी, जिनके नाम पर केंद्र सरकार को कोई योजना शुरू करनी चाहिए थी. लेकिन, केंद्र सरकार जिस संकीर्णता के साथ चल रही है ऐसे में केंद्र सरकार से कोई उम्मीद रखना बेईमानी है.

जयपुर. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मुख्य सचेतक महेश जोशी समेत कई नेताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस आज संकल्प दिवस के तौर पर मना रही है.

सभा में डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस आज संकल्प दिवस के तौर पर मना रही है. इंदिरा गांधी की विदेश नीति के चलते ही भारत की विश्व में एक धाक है. वह देश की एकता और अखंडता के लिए शहीद हुई, लेकिन अपने सिद्धांतों के साथ कभी समझौता नहीं किया.

यह भी पढ़ें: कोटा: पुरुषों ने मनाया International Men's Day, बोले- पुरुषों के हित में भी बने आयोग

आज भारत ही नहीं, बल्कि पूरा विश्व उन्हें महान नेता के तौर पर याद करता है. महेश जोशी ने कहा कि इंदिरा गांधी देश की ऐसी नेता थी, जिन्होंने दुनिया का भूगोल बदला और देश के आत्मसम्मान को बढ़ाया. उन्होंने कहा कि भारत की ताकत का एहसास उन्होंने 1971 में बांग्लादेश बनाकर करवाया.

देश के लोगों को पूरी दुनिया के सामने सम्मान के साथ जीने का सबसे बड़ा रास्ता अगर किसी ने दिखाया तो वह इंदिरा गांधी थी. इंदिरा गांधी एक ऐसी राष्ट्रीय नेता थी, जिनके नाम पर केंद्र सरकार को कोई योजना शुरू करनी चाहिए थी. लेकिन, केंद्र सरकार जिस संकीर्णता के साथ चल रही है ऐसे में केंद्र सरकार से कोई उम्मीद रखना बेईमानी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.