ETV Bharat / city

किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ओबीसी मोर्चा ने किया सद्बुद्धि यज्ञ - जयपुर की ताजा हिंदी खबरें

कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर जहां कांग्रेस ने शनिवार को चक्का जाम का समर्थन किया, तो वहीं कांग्रेस ओबीसी विभाग ने अंबेडकर सर्किल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार को कृषि कानून वापस लेने की सद्बुद्धि देने की मांग ईश्वर से की है.

Goodwill yajna of Jaipur OBC Department, जयपुर ओबीसी विभाग का सद्बुद्धि यज्ञ
जयपुर ओबीसी विभाग का सद्बुद्धि यज्ञ
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:08 PM IST

जयपुर. कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को चक्का जाम का समर्थन किया. यही नहीं कई जगहों पर तो चक्का जाम कर आंदोलनकारी किसानों को समर्थन दिया. वहीं, कांग्रेस के ओबीसी विभाग की ओर से अंबेडकर सर्किल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में आहुतियां देकर मोदी सरकार को कृषि कानून वापस लेने की सद्बुद्धि देने की कामना की.

जयपुर ओबीसी विभाग का सद्बुद्धि यज्ञ

कांग्रेस ओबीसी विभाग के संयोजक राजेन्द्र सैन का कहना है कि देश का अन्नदाता किसान इतने दिनों से कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर सड़क पर है, लेकिन केंद्र सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मारवाड़ी में कहावत है कि खेत ही बाड़ को खा रही है, उसी तरह आज अपनी नीतियों के कारण मोदी सरकार रूपी बाड़ ही खेत रूपी भारत देश को नुकसान पहुंचा रही है. अन्नदाता किसान जब अपनी मांग को लेकर इतने दिन बाद भी सड़क पर है, तो हम अंदाजा लगा सकते हैं कि आमजन की क्या हालात होगी.

पढ़ें- Exclusive: कृषि कानूनों पर बोले खाचरियावास- जब हिसाब बराबर होगा, धरती फट जाएगी, बीजेपी डूब जाएगी

कांग्रेस ओबीसी विभाग के संयोजक राजेन्द्र सैन का कहना है कि कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे किसानों के समर्थन में आज जयपुर के अंबेडकर सर्किल पर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया है. इसमें आहुतियां देकर मोदी सरकार को कृषि कानून वापस लेने की सद्बुद्धि देने की कामना की गई है, ताकि किसान आंदोलन छोड़कर खेतों को संभाल सके और देश का पेट भरने के लिए अन्न उपजा सके.

जयपुर. कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस ने शनिवार को चक्का जाम का समर्थन किया. यही नहीं कई जगहों पर तो चक्का जाम कर आंदोलनकारी किसानों को समर्थन दिया. वहीं, कांग्रेस के ओबीसी विभाग की ओर से अंबेडकर सर्किल पर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया. इस दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने यज्ञ में आहुतियां देकर मोदी सरकार को कृषि कानून वापस लेने की सद्बुद्धि देने की कामना की.

जयपुर ओबीसी विभाग का सद्बुद्धि यज्ञ

कांग्रेस ओबीसी विभाग के संयोजक राजेन्द्र सैन का कहना है कि देश का अन्नदाता किसान इतने दिनों से कृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर सड़क पर है, लेकिन केंद्र सरकार हठधर्मिता पर अड़ी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह मारवाड़ी में कहावत है कि खेत ही बाड़ को खा रही है, उसी तरह आज अपनी नीतियों के कारण मोदी सरकार रूपी बाड़ ही खेत रूपी भारत देश को नुकसान पहुंचा रही है. अन्नदाता किसान जब अपनी मांग को लेकर इतने दिन बाद भी सड़क पर है, तो हम अंदाजा लगा सकते हैं कि आमजन की क्या हालात होगी.

पढ़ें- Exclusive: कृषि कानूनों पर बोले खाचरियावास- जब हिसाब बराबर होगा, धरती फट जाएगी, बीजेपी डूब जाएगी

कांग्रेस ओबीसी विभाग के संयोजक राजेन्द्र सैन का कहना है कि कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे किसानों के समर्थन में आज जयपुर के अंबेडकर सर्किल पर सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया गया है. इसमें आहुतियां देकर मोदी सरकार को कृषि कानून वापस लेने की सद्बुद्धि देने की कामना की गई है, ताकि किसान आंदोलन छोड़कर खेतों को संभाल सके और देश का पेट भरने के लिए अन्न उपजा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.