जयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया मंगलवार शाम को जयपुर के विद्याधर नगर पहुंचे. लिलोठिया ने जयपुर ग्रेटर नगर निगम की ओर से 23 मई को परशुराम सर्किल के पास रहने वाले 200 घुमंतू और अर्ध घुमंतू परिवारों की बस्ती को हटाने के मामले में पीड़ित परिवारों की ओर से लगातार चल रहे धरने को समर्थन दिया.
मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी
इस दौरान लिलोठिया ने बस्ती के लोगों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के खिलाफ नारे लगवाए. इसके बाद लिलोठिया ने कहा कि यह हाय-हाय के नारे इसलिए लगवाए हैं क्योंकि आप लोगों की जो हाय है, वो आपके मकान तोड़ने वाली निलंबित महापौर सौम्या गुर्जर पर पड़ी है और उसे बर्खास्त किया गया. आज तो उसके पति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.उन्होंने कहा कि ऊपर वाले कि लाठी में आवाज नहीं होती और जो गरीब को रुलाता है उसे खुद भी रोना पड़ता है.
पढ़ें: राजनीतिक नियुक्तियों में हुई अजय माकन के आदेशों की अवहेलना: राजेंद्र चौधरी
लिलोठिया ने पीड़ित परिवारों को आश्वासन दिया कि वे इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को भी अवगत करवाएंगे. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी मुलाकात करके हटाए गए लोगों का पुनर्वास करवाएंगे. इस दौरान जब सभा में भीड़ हो गई और कोरोना का हवाला दिया जाने लगा तो लिलोठिया ने कहा कि आप लोगों के लिए अगर मुझे जेल जाना पड़े तो मैं उसके लिए भी तैयार हूं.