ETV Bharat / city

दलितों पर ऐसे ही अत्याचार होता रहा तो विधायक न रहना ही अच्छा: वेद प्रकाश सोलंकी - राजस्थान कांग्रेस सरकार

चाकसू से कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी अपनी ही सरकार से नाराज नजर आ रहे हैं. थली पंचायत पथराव मामले को लेकर मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि अगर दलितों पर अत्याचार होता रहा और मैं उनकी आवाज नहीं उठा सका तो ऐसा विधायक होने से अच्छा है, विधायक न रहना.

Ved Prakash Solanki Statement, Congress MLA Ved Prakash Solanki
कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का गहलोत सरकार के खिलाफ बयान
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 6:44 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 9:16 PM IST

जयपुर. राजस्थान की कांग्रेस सरकार में अभी भी सब कुछ ठीक नहीं है. अपनी ही सरकार के खिलाफ अब फिर से उनकी ही पार्टी के विधायक मोर्चा खोल रहे हैं. एक दिन पहले विधायक बाबूलाल बैरवा ने नाराजगी जाहिर की और मंगलवार को चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी सरकार से खफा नजर आए.

कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का गहलोत सरकार के खिलाफ बयान

चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक ने कहा कि अगर दलितों पर ऐसे ही अत्याचार होता रहा और उनकी आवाज मैं विधायक होते हुए नहीं उठा सकता तो ऐसा विधायक रहने से अच्छा है, विधायक नहीं रहना. उन्होंने थली पंचायत चुनाव में हुए पथराव मामले को लेकर कहा कि यहां पर सिर्फ जाति विशेष के लोगों को इस मामले में पकड़ा गया है.

पढ़ें- कृषि कानून को लेकर बेनीवाल के बयान पर BJP विधायक के व्यंग्यात्मक कटाक्ष

उन्होंने कहा कि जाति विशेष के लोगों को चिन्हित कर थाने लेकर जाया जा रहा है. ऐसे दलितों और गरीबों की आवाज नहीं दबने दी जाएगी. विधायक ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र में ऐसी सोची समझी साजिश के तहत ऐसे मामले हो रहे हैं, जिससे उनको बदनाम करने की साजिश हो रही है.

जयपुर. राजस्थान की कांग्रेस सरकार में अभी भी सब कुछ ठीक नहीं है. अपनी ही सरकार के खिलाफ अब फिर से उनकी ही पार्टी के विधायक मोर्चा खोल रहे हैं. एक दिन पहले विधायक बाबूलाल बैरवा ने नाराजगी जाहिर की और मंगलवार को चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी सरकार से खफा नजर आए.

कांग्रेस विधायक वेद प्रकाश सोलंकी का गहलोत सरकार के खिलाफ बयान

चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक ने कहा कि अगर दलितों पर ऐसे ही अत्याचार होता रहा और उनकी आवाज मैं विधायक होते हुए नहीं उठा सकता तो ऐसा विधायक रहने से अच्छा है, विधायक नहीं रहना. उन्होंने थली पंचायत चुनाव में हुए पथराव मामले को लेकर कहा कि यहां पर सिर्फ जाति विशेष के लोगों को इस मामले में पकड़ा गया है.

पढ़ें- कृषि कानून को लेकर बेनीवाल के बयान पर BJP विधायक के व्यंग्यात्मक कटाक्ष

उन्होंने कहा कि जाति विशेष के लोगों को चिन्हित कर थाने लेकर जाया जा रहा है. ऐसे दलितों और गरीबों की आवाज नहीं दबने दी जाएगी. विधायक ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र में ऐसी सोची समझी साजिश के तहत ऐसे मामले हो रहे हैं, जिससे उनको बदनाम करने की साजिश हो रही है.

Last Updated : Oct 13, 2020, 9:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.