जयपुर. राजस्थान की कांग्रेस सरकार में अभी भी सब कुछ ठीक नहीं है. अपनी ही सरकार के खिलाफ अब फिर से उनकी ही पार्टी के विधायक मोर्चा खोल रहे हैं. एक दिन पहले विधायक बाबूलाल बैरवा ने नाराजगी जाहिर की और मंगलवार को चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी भी सरकार से खफा नजर आए.
चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी ने बड़ा बयान दिया है. मीडिया से मुखातिब होते हुए विधायक ने कहा कि अगर दलितों पर ऐसे ही अत्याचार होता रहा और उनकी आवाज मैं विधायक होते हुए नहीं उठा सकता तो ऐसा विधायक रहने से अच्छा है, विधायक नहीं रहना. उन्होंने थली पंचायत चुनाव में हुए पथराव मामले को लेकर कहा कि यहां पर सिर्फ जाति विशेष के लोगों को इस मामले में पकड़ा गया है.
पढ़ें- कृषि कानून को लेकर बेनीवाल के बयान पर BJP विधायक के व्यंग्यात्मक कटाक्ष
उन्होंने कहा कि जाति विशेष के लोगों को चिन्हित कर थाने लेकर जाया जा रहा है. ऐसे दलितों और गरीबों की आवाज नहीं दबने दी जाएगी. विधायक ने कहा उनके विधानसभा क्षेत्र में ऐसी सोची समझी साजिश के तहत ऐसे मामले हो रहे हैं, जिससे उनको बदनाम करने की साजिश हो रही है.