ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक रफीक खान पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, भाजपा ने की चुनाव आयुक्त से शिकायत - jaipur news

भाजपा ने कांग्रेस विधायक रफीक खान पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है. भाजपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयुक्त से की है.

आचार संहिता उल्लंघन,  चुनाव आयुक्त ,कांग्रेस विधायक रफीक खान,  Makrana Panchayat Samiti,  congress mla rafiq khan,  violation of code of conduct
रफीक खान पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 3:52 PM IST

जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में पंचायत राज चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए बुधवार को मतदान होगा लेकिन उसके ठीक पहले आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रफीक खान पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. रफीक खान ने 30 अगस्त को मकराना पंचायत समिति में लाइब्रेरी भवन निर्माण में विधायक कोष से 15 लाख रुपए की अनुशंसा का पत्र जिला परिषद सीईओ को लिखा है.

30 अगस्त को लिखे गए अनुशंसा के इस पत्र में वित्तीय वर्ष 2021-22 के विधायक कोष से यह राशि जारी किए जाने की अनुशंसा की और जल्दी ही इसकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी करने का आग्रह भी किया गया. अब भाजपा नेताओं ने इसी अनुशंसा पत्र को आधार बनाकर विधायक पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

पढ़ें: पंचायत चुनाव 2021: जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के अंतिम चरण के लिए मतदान कल

भाजपा विधि विभाग के पूर्व प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने इस मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत करने के साथ आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन के मामले में रफीक खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.

इससे पहले उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने भी पंचायत राज चुनाव की आचार संहिता के दौरान इसी प्रकार के विकास कार्यों की अनुशंसा का पत्र जारी किया था जिसे भाजपा ने मुद्दा बनाया था. तब जिला कलेक्टर ने उस अनुशंसा को निरस्त कर दिया था.

जयपुर. प्रदेश के 6 जिलों में पंचायत राज चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण के लिए बुधवार को मतदान होगा लेकिन उसके ठीक पहले आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक रफीक खान पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है. रफीक खान ने 30 अगस्त को मकराना पंचायत समिति में लाइब्रेरी भवन निर्माण में विधायक कोष से 15 लाख रुपए की अनुशंसा का पत्र जिला परिषद सीईओ को लिखा है.

30 अगस्त को लिखे गए अनुशंसा के इस पत्र में वित्तीय वर्ष 2021-22 के विधायक कोष से यह राशि जारी किए जाने की अनुशंसा की और जल्दी ही इसकी प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति जारी करने का आग्रह भी किया गया. अब भाजपा नेताओं ने इसी अनुशंसा पत्र को आधार बनाकर विधायक पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.

पढ़ें: पंचायत चुनाव 2021: जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के अंतिम चरण के लिए मतदान कल

भाजपा विधि विभाग के पूर्व प्रदेश संयोजक सुरेंद्र सिंह नरूका ने इस मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत करने के साथ आदर्श आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन के मामले में रफीक खान के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है.

इससे पहले उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने भी पंचायत राज चुनाव की आचार संहिता के दौरान इसी प्रकार के विकास कार्यों की अनुशंसा का पत्र जारी किया था जिसे भाजपा ने मुद्दा बनाया था. तब जिला कलेक्टर ने उस अनुशंसा को निरस्त कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.