ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया का इमरजेंसी को लेकर ट्वीट हो रहा VIRAL, बाद में दी सफाई - छेड़छाड़ की गई - Krishna Poonia's tweet on emergency

कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया (Krishna Poonia) का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. जिसमें तत्कालीन कांग्रेस सरकार पर आपातकाल लगाने को लेकर सवाल खड़े किए गए हैं. हालांकि, विधायक ने ट्वीट कर बताया कि उनके ट्वीटर अकाउंट के साथ छेड़छाड़ की गई है.

MLA Krishna Poonia, Emergency 1975
कृष्णा पूनिया का ट्वीट वायरल
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 12:22 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 12:48 PM IST

जयपुर. कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया (Congress MLA Krishna Poonia) के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया. जिसमें इंदिरा गांधी सरकार के आपातकाल को लोकतंत्र का गला घोंटना करार दिया गया. हालांकि, कृष्णा पूनिया ने ट्वीट कर बताया कि ये ए़डिटेड पोस्ट है.

क्या लिखा है वायरल ट्वीट में

25 जून 1975 को ही इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने देश में आपातकाल (Emergency 1975) लगाया था. आपातकाल को देश लोकतंत्र के लिए काले अध्याय के रूप में देखता है. वहीं शुक्रवार को कृष्णा पूनिया के ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया. जिसमें आपातकाल के निर्णय पर सवाल उठाए गए. यहां तक कि उस निर्णय को कांग्रेस सरकार के निर्णय को लोकतंत्र का गला घोटना करार दिया गया.

MLA Krishna Poonia, Emergency 1975
कृष्णा पूनिया का ट्वीट

ट्वीट में लिखा है कि "साल 1975 का वह काला दिन आज भी हमारे जेहन में है. जब सत्ता की चाहत में भारतीय लोकतंत्र का गला घोटते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने देश में आपातकाल घोषित किया था. कांग्रेस की उन दमनकारी नीतियों व क्रूर मानसिकता को यह राष्ट्र कभी नहीं भूल पाएगा."

यह भी पढ़ें. कल तक हालातों का हवाला, आज दिल्ली दौरा...माकन से क्या चर्चा करेंगे महेश जोशी ?

विधायक ने अकाउंट से छेड़छाड़ की दी जानकारी

MLA Krishna Poonia, Emergency 1975
एडिडेट पोस्ट की पूनिया ने दी जानकारी

हालांकि, इस ट्वीट के कुछ देर बाद हंगामा शुरू हो गया. जिसके कुछ देर बाद कृष्णा पूनिया ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया है. विधायक का कहना है कि किसी ने शरारत कर उनके अकाउंट पर ये कंटेट डाला है. उनका कहना है कि ये एक एडिटेड पोस्ट है. उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अकाउंट से छेड़छाड़ करने वाले पर कानून कार्रवाई करूंगी.

जयपुर. कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया (Congress MLA Krishna Poonia) के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया. जिसमें इंदिरा गांधी सरकार के आपातकाल को लोकतंत्र का गला घोंटना करार दिया गया. हालांकि, कृष्णा पूनिया ने ट्वीट कर बताया कि ये ए़डिटेड पोस्ट है.

क्या लिखा है वायरल ट्वीट में

25 जून 1975 को ही इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने देश में आपातकाल (Emergency 1975) लगाया था. आपातकाल को देश लोकतंत्र के लिए काले अध्याय के रूप में देखता है. वहीं शुक्रवार को कृष्णा पूनिया के ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया. जिसमें आपातकाल के निर्णय पर सवाल उठाए गए. यहां तक कि उस निर्णय को कांग्रेस सरकार के निर्णय को लोकतंत्र का गला घोटना करार दिया गया.

MLA Krishna Poonia, Emergency 1975
कृष्णा पूनिया का ट्वीट

ट्वीट में लिखा है कि "साल 1975 का वह काला दिन आज भी हमारे जेहन में है. जब सत्ता की चाहत में भारतीय लोकतंत्र का गला घोटते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने देश में आपातकाल घोषित किया था. कांग्रेस की उन दमनकारी नीतियों व क्रूर मानसिकता को यह राष्ट्र कभी नहीं भूल पाएगा."

यह भी पढ़ें. कल तक हालातों का हवाला, आज दिल्ली दौरा...माकन से क्या चर्चा करेंगे महेश जोशी ?

विधायक ने अकाउंट से छेड़छाड़ की दी जानकारी

MLA Krishna Poonia, Emergency 1975
एडिडेट पोस्ट की पूनिया ने दी जानकारी

हालांकि, इस ट्वीट के कुछ देर बाद हंगामा शुरू हो गया. जिसके कुछ देर बाद कृष्णा पूनिया ने ये ट्वीट डिलीट कर दिया है. विधायक का कहना है कि किसी ने शरारत कर उनके अकाउंट पर ये कंटेट डाला है. उनका कहना है कि ये एक एडिटेड पोस्ट है. उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा कि अकाउंट से छेड़छाड़ करने वाले पर कानून कार्रवाई करूंगी.

Last Updated : Jun 25, 2021, 12:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.