जयपुर. राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और पायलट कैंप से आने वाले विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद राजस्थान में एक बार फिर से सियासी हलचल तेज हो गई है. एक ओर पायलट कैंप के विधायक उनके समर्थन में खड़े हो गए तो वहीं राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा हेमाराम चौधरी को मनाने की कवायद शुरू कर चुके हैं.
हेमाराम चौधरी ने किया ट्वीट
हालांकि, इस्तीफा देने के बाद हेमाराम ने मीडिया से दूरी बना ली है, लेकिन आज उन्होंने अपनी बात रखने के लिए ट्वीट का सहारा लिया है. हेमाराम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गुड़ामालानी विधानसभा मेरा परिवार था, मेरा परिवार है और आगे भी ताउम्र रहेगा. उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि गुड़ामालानी विधानसभा की जनता के लिए जीवन भर मैंने अपना कर्तव्य निभाया है, चाहे मैं विधायक पद पर रहा या पद पर नहीं रहा. हेमाराम ने कहा कि अंतिम सांस तक मैं गुड़ामालानी की जनता के काम के लिए प्रयास करता रहूंगा.
हेमराम की CM गहलोत से हो सकती है मुलाकात
वहीं, अब कहा जा रहा है कि आगामी तीन-चार दिनों में हेमाराम की मुख्यमंत्री से मुलाकात हो सकती है. उस मुलाकात में संभवत: हेमाराम के जो मसले हैं उन्हें सुलझा लिया जाएगा.
डोटासरा ने की हेमाराम से बात
हेमाराम के इस्तीफे के बाद राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियां फिर तेज हो गई है. तो वहीं अब हेमाराम को मनाने के प्रयास भी तेज हो गए हैं. राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मंगलवार को हेमाराम को फोन कर मामले की जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि यह हमारे परिवार का मामला है, जिसे आपस में सुलझा लिया जाएगा.