जयपुर. राजस्थान विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और मौजूदा कांग्रेस विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को सवाई मानसिंह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए. दरअसल हार्ट अटैक के चलते उन्हें 2 दिन पूर्व सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां उनका इलाज जारी था.
सवाई मानसिंह अस्पताल के चिकित्सकों ने दीपेंद्र सिंह शेखावत की जांच के बाद उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. दरअसल हार्ट अटैक के चलते उन्हें 2 दिन पूर्व सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जिसके बाद उनका इलाज अस्पताल के कार्डिक आईसीयू में चल रहा था और सवाई मानसिंह अस्पताल के कार्डिक विशेषज्ञ डॉक्टर एसएम शर्मा की देखरेख में चिकित्सकों की एक टीम उनके इलाज में जुटी हुई थी.
पढे़ं- चित्तौड़गढ़: मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीन हुई खराब, 4 किलोमीटर पार करने में लगे पौने दो घंटे
ऐसे में बीते 2 दिन से लगातार उनके स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिल रहा था. जिसके बाद शनिवार देर शाम तक दीपेंद्र सिंह शेखावत को सवाई मानसिंह अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक बताई जा रही है. चिकित्सकों ने उन्हें अभी घर पर रहकर ही आराम करने की सलाह दी है.