जयपुर. अल्पसंख्यक मुस्लिम वोटर्स, जो राजस्थान में ज्यादातर मौकों पर कांग्रेस के ही पक्ष में मतदान करता हुआ नजर आता है. अपने इस वोट बैंक को चुनाव में सक्रिय रखने और ज्यादा से ज्यादा अल्पसंख्यक मुस्लिम मतदान करें, इसी सोच के साथ प्रदेश में 3 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अखिल भारतीय कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने भी तीनों सीटों पर अल्पसंख्यक नेताओं को पर्यवेक्षक के तौर पर जिम्मेदारी देकर चुनाव प्रचार में भेज दिया है.
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय संयोजक शमीम अल्वी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन नदीम जावेद की अनुमति से सुजानगढ़ विधानसभा में मोहम्मद महबूब खान, आतिफ भाटी, जुल्फिकार अली चौहान और मोहम्मद जावेद गोरी को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. इसी तरीके से सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में शहाबुद्दीन, मोहम्मद इकबाल काजल, जफर हुसैन मीर, युसूफ छिपा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. वहीं, राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में शराफत हुसैन फौजदार रिहाना पठान इकबाल सिपाही और अख्तर पठान को पर्यवेक्षक तैनात किया गया है.
पढ़ें : सहाड़ा के रण में आज प्रचार के लिए उतरेंगे 3 दिग्गज, पूनिया-बेनीवाल और माकन करेंगे चुनावी सभाएं
दरअसल, मुस्लिम अल्पसंख्यक वोट कांग्रेस के पक्ष में जाता है, लेकिन इस बार अल्पसंख्यक तब का कांग्रेस पार्टी से कुछ नाराज है. हालांकि, नाराजगी के बावजूद यह वोट भाजपा को ट्रांसफर नहीं हो सकता है, लेकिन ऐसा ना हो कि इन चुनावों में अल्पसंख्यक वोटर मतदान करने में कम रुचि दिखाएं. ऐसी स्थितियों से बचने के लिए ही कांग्रेस पार्टी लगातार अल्पसंख्यक नेताओं को इस तरीके से चुनाव की जिम्मेदारी सौंप रही है.