ETV Bharat / city

जयपुर में पूर्ण बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस गंवा सकती है जिला प्रमुख पद - Jaipur News

जयपुर में पूर्ण बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस जिला प्रमुख का पद गंवा सकती है. कांग्रेस की रमा चोपड़ा ने भाजपा के सिंबल पर नामांकन भर दिया है. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने रमा चोपड़ा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

Rajasthan Congress, Jaipur News
कांग्रेस
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 12:07 PM IST

Updated : Sep 6, 2021, 1:38 PM IST

जयपुर. राजस्थान के 6 जिला प्रमुखों के चुनाव में सत्ताधारी दल कांग्रेस के सामने राजधानी जयपुर में पूर्ण बहुमत होने के बाद भी जिला प्रमुख हाथ से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल 51 सदस्यों में से 27 जिला परिषद सदस्यों के साथ कांग्रेस को अपना पूर्ण बहुमत जयपुर जिले में मिला था, लेकिन जयपुर में कांग्रेस पार्टी की ही रमा चोपड़ा को मैदान में उतारकर भाजपा ने कांग्रेस के खेमे में सेंध लगा दी है.

इसके साथ ही जिला परिषद सदस्य जैकी टाटीवाल भी भाजपा के संपर्क में है. ऐसे में भाजपा के सदस्यों की संख्या 26 हो गई है, जबकि कांग्रेस खेमे में सेंध लगने के बाद कांग्रेस की सदस्य संख्या घटकर 25 रह गई है.

महेश जोशी

पढ़ें- जयपुर जिला प्रमुख के लिए रोचक हुआ मुकाबला, कांग्रेस से बागी होकर रमा देवी ने भाजपा से भरा नामांकन

पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश के चाकसू जिला परिषद से मेंबर है रमा

दरअसल, रमा चोपड़ा चाकसू के वार्ड नं 17 से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव जीती है, जो खुद भी जिला प्रमुख की उम्मीदवार मानी जा रही थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से जब सरोज शर्मा का नाम फाइनल कर दिया गया, तो रमा चोपड़ा ने बगावत कर दी और बगावत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सिंबल से मैदान में उतर गई है.

ऐसे में सीधे तौर पर इसे कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. दोनों ही बाकी सदस्य चाकसू के पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के क्षेत्र से आते हैं, लेकिन अब चाकसू विधायक दोनों सदस्यों से संपर्क नहीं होने की बात कह रहे हैं. वहीं, पार्टी ने रमा चोपड़ा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

महेश जोशी बोले- सतीश पूनिया और राजेन्द्र राठौड़ हैं हॉर्स ट्रेडिंग के महारथी

जयपुर जिला प्रमुख पर फंसे पेंच पर राजस्थान के विधानसभा मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि भाजपा हमेशा से तोड़फोड़ की राजनीति करती आई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अब बड़े चुनाव के बाद पंचायत स्तर के चुनाव में भी हॉर्स ट्रेडिंग करना शुरू कर दिया है. भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ हॉर्स ट्रेडिंग में महारथ रखते हैं, लेकिन इसके साथ ही जोशी ने उम्मीद जताई की अब भी जीत कांग्रेस पार्टी की होगी.

जयपुर. राजस्थान के 6 जिला प्रमुखों के चुनाव में सत्ताधारी दल कांग्रेस के सामने राजधानी जयपुर में पूर्ण बहुमत होने के बाद भी जिला प्रमुख हाथ से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल 51 सदस्यों में से 27 जिला परिषद सदस्यों के साथ कांग्रेस को अपना पूर्ण बहुमत जयपुर जिले में मिला था, लेकिन जयपुर में कांग्रेस पार्टी की ही रमा चोपड़ा को मैदान में उतारकर भाजपा ने कांग्रेस के खेमे में सेंध लगा दी है.

इसके साथ ही जिला परिषद सदस्य जैकी टाटीवाल भी भाजपा के संपर्क में है. ऐसे में भाजपा के सदस्यों की संख्या 26 हो गई है, जबकि कांग्रेस खेमे में सेंध लगने के बाद कांग्रेस की सदस्य संख्या घटकर 25 रह गई है.

महेश जोशी

पढ़ें- जयपुर जिला प्रमुख के लिए रोचक हुआ मुकाबला, कांग्रेस से बागी होकर रमा देवी ने भाजपा से भरा नामांकन

पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश के चाकसू जिला परिषद से मेंबर है रमा

दरअसल, रमा चोपड़ा चाकसू के वार्ड नं 17 से कांग्रेस के सिंबल पर चुनाव जीती है, जो खुद भी जिला प्रमुख की उम्मीदवार मानी जा रही थी. लेकिन कांग्रेस पार्टी की ओर से जब सरोज शर्मा का नाम फाइनल कर दिया गया, तो रमा चोपड़ा ने बगावत कर दी और बगावत करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सिंबल से मैदान में उतर गई है.

ऐसे में सीधे तौर पर इसे कांग्रेस पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. दोनों ही बाकी सदस्य चाकसू के पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के क्षेत्र से आते हैं, लेकिन अब चाकसू विधायक दोनों सदस्यों से संपर्क नहीं होने की बात कह रहे हैं. वहीं, पार्टी ने रमा चोपड़ा को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है.

महेश जोशी बोले- सतीश पूनिया और राजेन्द्र राठौड़ हैं हॉर्स ट्रेडिंग के महारथी

जयपुर जिला प्रमुख पर फंसे पेंच पर राजस्थान के विधानसभा मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि भाजपा हमेशा से तोड़फोड़ की राजनीति करती आई है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अब बड़े चुनाव के बाद पंचायत स्तर के चुनाव में भी हॉर्स ट्रेडिंग करना शुरू कर दिया है. भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ हॉर्स ट्रेडिंग में महारथ रखते हैं, लेकिन इसके साथ ही जोशी ने उम्मीद जताई की अब भी जीत कांग्रेस पार्टी की होगी.

Last Updated : Sep 6, 2021, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.