जयपुर. प्रदेश में 12 जिलों के 50 नगर निकाय में हुए चुनाव के नतीजों से प्रदेश कांग्रेस उत्साहित है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री गोविंद डोटासरा के अनुसार मौजूदा चुनाव परिणाम यह दर्शाते हैं कि शहरी क्षेत्र में अपने वर्चस्व का दम भरने वाली भाजपा का अब शहरों से सूपड़ा साफ हो गया है. डोटासरा ने यह भी कहा कि इस चुनाव में भाजपा राजस्थान में तीसरे नंबर की पार्टी साबित हो गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव में जीते हुए सभी प्रत्याशियों को शुभकामनाएं दी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया.
पढ़ें: प्रदेश में आज विधानसभा के चुनाव हो जाएं, तो भाजपा तीन चौथाई बहुमत से जीत दर्ज करेगी: अरुण सिंह
डोटासरा ने कहा कि प्रदेश के 50 निकायों में से करीब 40 निकायों में कांग्रेस अपना बोर्ड बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि मौजूदा चुनाव परिणामों में 17 निकायों में कांग्रेस का बोर्ड सीधे तौर पर बन रहा है. इसके अलावा 10 ऐसे निकाय हैं, जहां पर कांग्रेस के पार्षदों की संख्या भाजपा की तुलना में अधिक है.
-
मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उनकी मेहनत के लिये आभार व्यक्त करता हूं और जीत की बधाई देता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उनकी मेहनत के लिये आभार व्यक्त करता हूं और जीत की बधाई देता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 13, 2020मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उनकी मेहनत के लिये आभार व्यक्त करता हूं और जीत की बधाई देता हूं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 13, 2020
पीसीसी चीफ ने दावा किया कि जो बड़ी संख्या में निर्दलीय जीते हैं उनमें भी 70 फीसदी कांग्रेस विचारधारा वाले विजेता पार्षद हैं. डोटासरा के अनुसार इन चुनाव से पहले इन 50 निकायों में से 34 निकायों में भाजपा का बोर्ड था, लेकिन अब भाजपा की स्थिति इतनी खराब हो गई कि महज 4 निकायों में ही भाजपा सिमटती नजर आ रही है.
-
नगर पालिका और नगर परिषद चुनावों में जीते सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देता हूं। मैं प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी पर अपना भरोसा जताया और कांग्रेस को जीत दिलाई।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नगर पालिका और नगर परिषद चुनावों में जीते सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देता हूं। मैं प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी पर अपना भरोसा जताया और कांग्रेस को जीत दिलाई।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 13, 2020नगर पालिका और नगर परिषद चुनावों में जीते सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनायें देता हूं। मैं प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने कांग्रेस पार्टी पर अपना भरोसा जताया और कांग्रेस को जीत दिलाई।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 13, 2020
कई निकायों में रणनीति के तहत नहीं बांटे सिंबल
डोटासरा ने कहा कि डीग-कुम्हेर सहित कुछ निकायों में कांग्रेस ने एक रणनीति के तहत ही अपने प्रत्याशियों को सिंबल नहीं बाटे और अब जब बड़ी संख्या में निर्दलीय चुनाव जीत कर सामने आए हैं तब कांग्रेस विचारधारा वाले इन निर्दलीयों के सहारे ही कांग्रेस अपना बोर्ड भी बनाएगी. डोटासरा ने कहा कि 50 में से महज 4 निकाय में ही बीजेपी अपना बोर्ड बनाती दिख रही है. ऐसे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जो अब तक पंचायत चुनाव में बड़े-बड़े दावे करते थे, वह यह बता दें इन चुनावों में प्रदेश की जनता ने भाजपा को क्यों नकारा.
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दी बधाई
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट के जरिए नगर पालिका और नगर परिषद चुनाव में जीते हुए सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. साथ ही प्रदेश की जनता का आभार भी व्यक्त किया, जिसने कांग्रेस पार्टी पर अपना भरोसा जताया और कांग्रेस को जीत दिलाई. अशोक गहलोत ने यह भी लिखा कि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उनकी मेहनत के लिए आभार व्यक्त करता हूं और उन्हें भी जीत की बधाई देता हूं.