जयपुर. भाजपा नेता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद को लेकर दिए गए बयान का मुस्लिम समुदाय के साथ ही कांग्रेस सरकार पर जमकर विरोध कर रही है. राष्ट्रीय स्तर पर इसे लेकर हंगामा मचा है. वहीं झालावाड़ के कांग्रेस नेता प्रमोद शर्मा ने नूपुर शर्मा का समर्थन (congress leader Pramod sharma supports nupur sharma) करते हुए कहा है कि डरने की जरूरत नहीं, पूरे देश का हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज उनके साथ खड़ा है. कांग्रेस नेता के इस बयान का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
नूपुर शर्मा के पैगम्बर मोहम्मद साहब पर दिए गए विवादित बयान को लेकर देश के मुस्लिम समाज में रोष है और इसपर बहस छिड़ी होने के साथ ही हिंसक घटनाएं भी हो रही है. नूपुर शर्मा के बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी पहले दिन से ही उनकी खिलाफत कर रही है लेकिन अब पार्टी के ही झालावाड़ से सांसद चुनाव लड़ चुके प्रमोद शर्मा ने उन्हें समर्थन दिया है. प्रमोद शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह नूपुर शर्मा का समर्थन करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें डरने की आवश्यकता नहीं है, पूरे देश का हिंदू और ब्राह्मण समाज उनके साथ खड़ा है.
पढ़ें.नूपुर शर्मा सहित कई लोगों के खिलाफ एफआईआर, सामाजिक सद्भावना बिगाड़ने का आरोप
वायरल वीडियो में प्रमोद शर्मा ने कहा कि टीवी डिबेट में जो विषय उठा उसे ऑल्ट न्यूज़ के फैब्रिकेटेड न्यूज़ बनाने वाले जुबेर खान ने नूपुर शर्मा को पूरे समुदाय के सामने विलेन के तौर पर प्रस्तुत किया, जिसके चलते नूपुर शर्मा और उनके परिवार को धमकियां मिल रही हैं, जिसका विरोध झालावाड़ का ब्राह्मण और हिंदू समाज कर रहा है. प्रमोद शर्मा ने कहा कि जो धमकियां नूपुर शर्मा को मिल रही हैं, उससे उन्हें विचलित होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनके साथ पूरे देश का हिंदू समाज और ब्राह्मण समाज खड़ा है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसपर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. कुछ लोग यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि आरएसएस की विचारधारा की कांग्रेस में मिलावट हो गई है.