ETV Bharat / city

जयपुर : कांग्रेस नेता ने किया कोविड प्लाजमा कैंप का आयोजन, खाचरियावास ने कहा कि अब हमें छोटे-छोटे कोविड सेंटर बनाने होंगे - Health Minister Raghu Sharma

जयपुर के ज्योति नगर में बुधवार को कांग्रेस नेता रवि हेमनानी की ओर से कोविड प्लाजमा कैंप आयोजित किया गया. इस कैंप में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने युवाओं से आवाह्न किया. उन्होंने कहा कि प्लाज्मा डोनेशन और ब्लड डोनेशन के लिए आगे आकर कोरोना मरीजों को इलाज के लिए मदद करें.

covid Plasma Camp in jaipur, राजस्थान में कोरोना से कुल मौत
कांग्रेस नेता ने किया कोविड प्लाजमा कैंप का आयोजन
author img

By

Published : May 12, 2021, 8:24 PM IST

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को ज्योति नगर में कांग्रेस नेता रवि हेमनानी की ओर से आयोजित कोविड प्लाज्मा कैंप में युवाओं से आवाह्न किया. उन्होंने कहा कि वो प्लाज्मा डोनेशन और ब्लड डोनेशन के लिए आगे आकर कोरोना मरीजों को इलाज के लिए मदद करें.

कांग्रेस नेता ने किया कोविड प्लाजमा कैंप का आयोजन

खाचरियावास ने कहा कि "मन के हारे हार है, मन के जीते जीत" अब वक्त आ गया है जब छोटी से छोटी डिस्पेंसरी, बड़ी डिस्पेंसरी और हर अस्पताल के आस-पास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ हमें छोटे-छोटे कोविड सेंटर बनाने होंगे. इस संदर्भ में वे खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से बात करके इस तरह के छोटे कोविड सेंटरर्स शुरू करने का आग्रह करेंगे, जिससे मरीजों को अधिक से अधिक चिकित्सा सुविधा मिल सके.

खाचरियावास ने कहा कि इस बीमारी में संयम रखें और डरे और घबराए नहीं. बार-बार ऑक्सीजन नापने की आवश्यकता नहीं होती है. हर आदमी आजकल जुकाम, खांसी और बुखार होने पर घबराने लगता है और डरने लगता है, बार-बार अपना ऑक्सीजन लेवल नापने के लिए ऑक्सीमीटर लगाता है. हम पहले इस तरह के उपकरणों का उपयोग बेवजह नहीं करते थे. कोरोना के नाम से घबराकर लोगों के साथ में तकलीफ होने लगी है, हर आदमी के साथ में तकलीफ नहीं होती है. उल्टा लेटना बाएं-दाएं लेटना, सास की क्रिया करना सब डॉक्टर्स बता रहे हैं.

पढ़ें- जयपुर: सामोद में कोविड सेंटर का काम युद्धस्तर पर...गुरुवार से होगा शुरू

उन्होंने कहा कि बुखार, खांसी होने पर डरने की बजाय मन को मजबूत रखें तो जल्दी ठीक होंगे और यदि किसी के भी खांसी जुकाम हो तो घर में आराम करें. हम सब मास्क लगाएंगे और 24 तारीख तक लॉकडाउन के नियमों की पूरी पालना करेंगे तो हम 100% कोरोना को हराने में सफल हो जाएंगे. हम सब को एक ही संकल्प लेना है 24 मई तक हम घर से नहीं निकलेंगे, कोरोना को हराकर ही 25 तारीख को बाहर निकलेंगे.

जयपुर. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को ज्योति नगर में कांग्रेस नेता रवि हेमनानी की ओर से आयोजित कोविड प्लाज्मा कैंप में युवाओं से आवाह्न किया. उन्होंने कहा कि वो प्लाज्मा डोनेशन और ब्लड डोनेशन के लिए आगे आकर कोरोना मरीजों को इलाज के लिए मदद करें.

कांग्रेस नेता ने किया कोविड प्लाजमा कैंप का आयोजन

खाचरियावास ने कहा कि "मन के हारे हार है, मन के जीते जीत" अब वक्त आ गया है जब छोटी से छोटी डिस्पेंसरी, बड़ी डिस्पेंसरी और हर अस्पताल के आस-पास ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के साथ हमें छोटे-छोटे कोविड सेंटर बनाने होंगे. इस संदर्भ में वे खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा से बात करके इस तरह के छोटे कोविड सेंटरर्स शुरू करने का आग्रह करेंगे, जिससे मरीजों को अधिक से अधिक चिकित्सा सुविधा मिल सके.

खाचरियावास ने कहा कि इस बीमारी में संयम रखें और डरे और घबराए नहीं. बार-बार ऑक्सीजन नापने की आवश्यकता नहीं होती है. हर आदमी आजकल जुकाम, खांसी और बुखार होने पर घबराने लगता है और डरने लगता है, बार-बार अपना ऑक्सीजन लेवल नापने के लिए ऑक्सीमीटर लगाता है. हम पहले इस तरह के उपकरणों का उपयोग बेवजह नहीं करते थे. कोरोना के नाम से घबराकर लोगों के साथ में तकलीफ होने लगी है, हर आदमी के साथ में तकलीफ नहीं होती है. उल्टा लेटना बाएं-दाएं लेटना, सास की क्रिया करना सब डॉक्टर्स बता रहे हैं.

पढ़ें- जयपुर: सामोद में कोविड सेंटर का काम युद्धस्तर पर...गुरुवार से होगा शुरू

उन्होंने कहा कि बुखार, खांसी होने पर डरने की बजाय मन को मजबूत रखें तो जल्दी ठीक होंगे और यदि किसी के भी खांसी जुकाम हो तो घर में आराम करें. हम सब मास्क लगाएंगे और 24 तारीख तक लॉकडाउन के नियमों की पूरी पालना करेंगे तो हम 100% कोरोना को हराने में सफल हो जाएंगे. हम सब को एक ही संकल्प लेना है 24 मई तक हम घर से नहीं निकलेंगे, कोरोना को हराकर ही 25 तारीख को बाहर निकलेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.