ETV Bharat / city

Controversy On The Kashmir Files: कांग्रेस के नेता बोले आरएसएस एजेंडे पर बनी फिल्म, लगे बैन - The Kashmir Files

द कश्मीर फाइल्स इन दिनों चर्चा में (Controversy On Kashmir Files) है. इससे जुड़े हर तथ्य को लोग पढ़ सुन रहे हैं साथ ही अपने विचारों को भी सार्वजनिक पटल पर रख रहे हैं. भाजपा शासित 7 प्रदेशों में जहां फिल्म टैक्स फ्री हो गई है वहीं अन्य प्रदेशों में इसे लेकर विरोध सुर फूटने लगे हैं. राजस्थान कांग्रेस के सचिव जसवंत गुर्जर ने इसे आरएसएस के एजेंडे पर तैयार फिल्म बताया है और इसे बैन करने की बात कही है.

Controversy On The Kashmir Files
आरएसएस एजेंडे पर बनी फिल्म, लगे बैन
author img

By

Published : Mar 15, 2022, 10:09 AM IST

जयपुर. फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के समर्थन में देश के भाजपा नेता लगातार बयान दे रहे हैं. यूपी, हरियाणा समेत देश के 7 प्रदेशों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म कश्मीरी पंडितों के साथ हुई ज्यादती को दर्शाती है. प्रदर्शन पूर्व पब्लिसिटी कैम्पेन से लेकर रिलीज के बाद एक्टर्स के शानदार अभिनय को लेकर तारीफ का जौर जारी है.

इस फिल्म की गूंज लोकसभा और विधानसभा में भी सुनाई देने लगे है. प्रदेश के कई भाजपा विधायक फिल्म (Controversy On Kashmir Files) को यहां भी टैक्स फ्री करने की वकालत कर रहे हैं. विरोध के सुर भी फूटने लगे हैं. प्रदेश कांग्रेस में सचिव पद पर काबिज जसवंत गुर्जर ने फिल्म की खिलाफत की है.

द कश्मीर फाइल्स पर बैन की मांग

गुर्जर ने इसे RSS एजेंडा को बढ़ाती फिल्म करार दिया है. उनके साथ कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा भी खड़े दिख रहे हैं. गुर्जर ने इस फ़िल्म को बैन करने की मांग की है. उनके मुताबिक इस फ़िल्म में केवल एक पक्ष को दिखाया जा रहा है. जो दिखाया जा रहा है वो आरएसएस का वही एजेंडा है (ban film based on RSS agenda) जो वो देश के लोगों को दिखाना चाहती है. उन्होंने कहा कि अगर फ़िल्म में सच्चाई दिखानी थी ये भी बताना था कि देश मे उस समय सरकार किसकी थी.

पढ़ें- विधानसभा से लेकर लोकसभा तक उठी The Kashmir Files मूवी टैक्स फ्री करने की मांग..

उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ जब कश्मीर में ये घटना हो रही थी तो देश के प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह थे और भाजपा के नेता उसमें मंत्री थे और मुफ़्ती मोहम्मद सईद देश के गृहमंत्री थे. उन्होंने कहा कि ये भी देश के लोगों को बताया जाना चाहिए था कि कौन उस समय गवर्नर था किसके सहयोग से सरकार चल रही थी.

पढ़ें: भाजपा ने गहलोत सरकार से की 'The Kashmir Files' को टैक्स फ्री करने की मांग

जसवंत गुर्जर ने कहा कि इस फ़िल्म से किसी एक विचारधारा को लाभ देने के लिए, एक पक्ष दिखाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है. ऐसी फिल्मों पर रोक लगानी चाहिए ,क्योंकि इतिहास की घटनाएं मनोरंजन की चीज नही होती है.

जयपुर. फ़िल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के समर्थन में देश के भाजपा नेता लगातार बयान दे रहे हैं. यूपी, हरियाणा समेत देश के 7 प्रदेशों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म कश्मीरी पंडितों के साथ हुई ज्यादती को दर्शाती है. प्रदर्शन पूर्व पब्लिसिटी कैम्पेन से लेकर रिलीज के बाद एक्टर्स के शानदार अभिनय को लेकर तारीफ का जौर जारी है.

इस फिल्म की गूंज लोकसभा और विधानसभा में भी सुनाई देने लगे है. प्रदेश के कई भाजपा विधायक फिल्म (Controversy On Kashmir Files) को यहां भी टैक्स फ्री करने की वकालत कर रहे हैं. विरोध के सुर भी फूटने लगे हैं. प्रदेश कांग्रेस में सचिव पद पर काबिज जसवंत गुर्जर ने फिल्म की खिलाफत की है.

द कश्मीर फाइल्स पर बैन की मांग

गुर्जर ने इसे RSS एजेंडा को बढ़ाती फिल्म करार दिया है. उनके साथ कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा भी खड़े दिख रहे हैं. गुर्जर ने इस फ़िल्म को बैन करने की मांग की है. उनके मुताबिक इस फ़िल्म में केवल एक पक्ष को दिखाया जा रहा है. जो दिखाया जा रहा है वो आरएसएस का वही एजेंडा है (ban film based on RSS agenda) जो वो देश के लोगों को दिखाना चाहती है. उन्होंने कहा कि अगर फ़िल्म में सच्चाई दिखानी थी ये भी बताना था कि देश मे उस समय सरकार किसकी थी.

पढ़ें- विधानसभा से लेकर लोकसभा तक उठी The Kashmir Files मूवी टैक्स फ्री करने की मांग..

उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों के साथ जब कश्मीर में ये घटना हो रही थी तो देश के प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह थे और भाजपा के नेता उसमें मंत्री थे और मुफ़्ती मोहम्मद सईद देश के गृहमंत्री थे. उन्होंने कहा कि ये भी देश के लोगों को बताया जाना चाहिए था कि कौन उस समय गवर्नर था किसके सहयोग से सरकार चल रही थी.

पढ़ें: भाजपा ने गहलोत सरकार से की 'The Kashmir Files' को टैक्स फ्री करने की मांग

जसवंत गुर्जर ने कहा कि इस फ़िल्म से किसी एक विचारधारा को लाभ देने के लिए, एक पक्ष दिखाकर जनता को गुमराह किया जा रहा है. ऐसी फिल्मों पर रोक लगानी चाहिए ,क्योंकि इतिहास की घटनाएं मनोरंजन की चीज नही होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.