ETV Bharat / city

कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे जयपुर - Welcome of Ghulam Nabi Azad

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को जयपुर पहुंचे. आज दोनों राजस्थान विधानसभा में होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा के सेमिनार को संबोधित करेंगे.

Ghulam Nabi Azad, Congress leader Ghulam Nabi Azad
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद पहुंचे जयपुर
author img

By

Published : Sep 13, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Sep 13, 2021, 12:54 PM IST

जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को जयपुर पहुंचे. गुलाम नबी आजाद के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर गुलाब नबी ने मीडिया से भी बातचीत नहीं की.

पढ़ें- राजस्थान विधानसभा: आज नहीं होगा प्रश्नकाल, गडकरी और गुलाम नबी करेंगे संबोधित

बता दें, वे आज राजस्थान विधानसभा में आयोजित होने वाले सेमिनार में भाग लेंगे. विधानसभा में आज राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के तत्वाधान में संसदीय प्रणाली और जन अपेक्षाएं विषय पर सेमिनार होगी. सेमिनार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद संबोधित करेंगे.

नितिन गडकरी पहुंचे जयपुर

वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करीब 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जयपुर पहुंचने पर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने नितिन गडकरी का स्वागत किया. इसके बाद नितिन गडकरी एनएचएआई के अधिकारियों से मुलाकात की. एनएचएआई के अधिकारियों से चर्चा कर केंद्र की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की. नितिन गडकरी दिन में विधानसभा में आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे और संबोधित करेंगे.

Ghulam Nabi Azad, Congress leader Ghulam Nabi Azad
केंद्रीय मंत्री गडकरी पहुंचे जयपुर

बता दें, 'संसदीय प्रणाली और जन अपेक्षाएं' विषय पर होने वाला यह सेमिनार सोमवार सुबह 11 बजे शुरू होगा. सेमिनार दो सत्र में होगी. इसके शुभारंभ सत्र को पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद संबोधित करेंगे तो वहीं दूसरे सत्र को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी संबोधित करेंगे. सेमिनार में सभी विधायक और सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे. सेमिनार खत्म होने के बाद दोपहर को विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होगी.

पेश किए गए विधेयक पर चर्चा से शुरू होगी कार्यवाही

सेमिनार दोपहर करीब डेढ़ बजे समाप्त होगा और उसके कुछ देर बाद सदन की कार्यवाही शून्यकाल से शुरू होगी. इस दौरान सदन में कुछ विभागों के प्रतिवेदन रखे जाएंगे और दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी रखे जाएंगे. फिर उन विधेयक पर चर्चा शुरू होगी जो पहले दिन सदन के पटल पर इंट्रोड्यूस कराए गए थे.

जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सोमवार को जयपुर पहुंचे. गुलाम नबी आजाद के जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर कांग्रेस नेताओं ने उनका स्वागत किया. वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर गुलाब नबी ने मीडिया से भी बातचीत नहीं की.

पढ़ें- राजस्थान विधानसभा: आज नहीं होगा प्रश्नकाल, गडकरी और गुलाम नबी करेंगे संबोधित

बता दें, वे आज राजस्थान विधानसभा में आयोजित होने वाले सेमिनार में भाग लेंगे. विधानसभा में आज राष्ट्रमंडल संसदीय संघ की राजस्थान शाखा के तत्वाधान में संसदीय प्रणाली और जन अपेक्षाएं विषय पर सेमिनार होगी. सेमिनार को केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और कांग्रेसी नेता गुलाम नबी आजाद संबोधित करेंगे.

नितिन गडकरी पहुंचे जयपुर

वहीं, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करीब 12 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जयपुर पहुंचने पर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने नितिन गडकरी का स्वागत किया. इसके बाद नितिन गडकरी एनएचएआई के अधिकारियों से मुलाकात की. एनएचएआई के अधिकारियों से चर्चा कर केंद्र की विभिन्न परियोजनाओं की समीक्षा की. नितिन गडकरी दिन में विधानसभा में आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे और संबोधित करेंगे.

Ghulam Nabi Azad, Congress leader Ghulam Nabi Azad
केंद्रीय मंत्री गडकरी पहुंचे जयपुर

बता दें, 'संसदीय प्रणाली और जन अपेक्षाएं' विषय पर होने वाला यह सेमिनार सोमवार सुबह 11 बजे शुरू होगा. सेमिनार दो सत्र में होगी. इसके शुभारंभ सत्र को पूर्व सांसद गुलाम नबी आजाद संबोधित करेंगे तो वहीं दूसरे सत्र को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन जयराम गडकरी संबोधित करेंगे. सेमिनार में सभी विधायक और सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे. सेमिनार खत्म होने के बाद दोपहर को विधानसभा में सदन की कार्यवाही शुरू होगी.

पेश किए गए विधेयक पर चर्चा से शुरू होगी कार्यवाही

सेमिनार दोपहर करीब डेढ़ बजे समाप्त होगा और उसके कुछ देर बाद सदन की कार्यवाही शून्यकाल से शुरू होगी. इस दौरान सदन में कुछ विभागों के प्रतिवेदन रखे जाएंगे और दो ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी रखे जाएंगे. फिर उन विधेयक पर चर्चा शुरू होगी जो पहले दिन सदन के पटल पर इंट्रोड्यूस कराए गए थे.

Last Updated : Sep 13, 2021, 12:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.