ETV Bharat / city

PM मोदी के संबोधन पर रूपेश कान्त ने कहा- देश में इमरजेंसी जैसे हालात हैं, बीजेपी इस मौके पर सियासी फायदा उठाना चाह रही - राजस्थान न्यूज

राजस्थान कांग्रेस के महासचिव रूपेश कांत व्यास ने प्रधानमंत्री के संबोधन को लेकर कहा है कि कांग्रेस का कार्यकर्ता चाहे राज्य सरकार का हो या केंद्र सरकार का, उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है. साथ ही भाजपा पर कथनी और करनी का आरोप लगाया.

Rupesh Kant Vyas reacts to PM address, रूपेश कांत, जनता कर्फ्यू, कोरोना वायरस
प्रधानमंत्री के संबोधन पर रूपेश कांत व्यास की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 10:58 PM IST

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए राज्य और केंद्र सरकार अपने-अपने स्तर पर व्यापक कदम उठा रहे हैं. वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के मुद्दे को लेकर देश की जनता को संबोधित करने आए. उन्होंने जनता से इस बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस कायम करने की अपील की. साथ ही मुख्यमंत्री ने रविवार को जनता कर्फ्यू का भी आह्वान किया है.

प्रधानमंत्री के संबोधन पर रूपेश कांत व्यास की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री के संबोधन पर राजस्थान कांग्रेस के महासचिव रूपेश कांत व्यास ने कहा है कि कांग्रेस का कार्यकर्ता चाहे राज्य सरकार का हो या केंद्र सरकार का, उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई बड़े निर्णय लिए हैं.

ये पढ़ेंः राजस्थान में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद करने का फिलहाल नहीं कोई इरादा, पैदा हो जाएगी लॉक एंड की स्थिति : खाचरियावास

इसके साथ ही उन्होंने इस बात का दुख भी जताया कि जहां एक ओर कोरोना वायरस से जनता परेशान है. वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में जिस तरह से भाजपा सियासी फायदा उठाना चाहती है. उससे भाजपा के चाल और चरित्र में फर्क का पता लगता है. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार कितनी संवेदनशील है, मध्यप्रदेश की सियासत से साफ पता लगता है कि भाजपा में केवल सत्ता का ही लोभ है.

जयपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए राज्य और केंद्र सरकार अपने-अपने स्तर पर व्यापक कदम उठा रहे हैं. वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कोरोना वायरस के मुद्दे को लेकर देश की जनता को संबोधित करने आए. उन्होंने जनता से इस बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस कायम करने की अपील की. साथ ही मुख्यमंत्री ने रविवार को जनता कर्फ्यू का भी आह्वान किया है.

प्रधानमंत्री के संबोधन पर रूपेश कांत व्यास की प्रतिक्रिया

प्रधानमंत्री के संबोधन पर राजस्थान कांग्रेस के महासचिव रूपेश कांत व्यास ने कहा है कि कांग्रेस का कार्यकर्ता चाहे राज्य सरकार का हो या केंद्र सरकार का, उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है. प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए कई बड़े निर्णय लिए हैं.

ये पढ़ेंः राजस्थान में पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद करने का फिलहाल नहीं कोई इरादा, पैदा हो जाएगी लॉक एंड की स्थिति : खाचरियावास

इसके साथ ही उन्होंने इस बात का दुख भी जताया कि जहां एक ओर कोरोना वायरस से जनता परेशान है. वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में जिस तरह से भाजपा सियासी फायदा उठाना चाहती है. उससे भाजपा के चाल और चरित्र में फर्क का पता लगता है. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार कितनी संवेदनशील है, मध्यप्रदेश की सियासत से साफ पता लगता है कि भाजपा में केवल सत्ता का ही लोभ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.