जयपुर. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने श्रमिक दिवस पर देश में देश और प्रदेश के श्रमिकों को शुभकामनाएं दी है और साथ ही ये भी विश्वास दिलाया है कि कोरोना संकट के बीच देश की सरकार मजदूर और किसानों के साथ है और हमेशा उनके हित को ध्यान में रखकर ही निर्णय लिए जाएंगे.
पूनिया ने कहा कि मजदूर और किसान किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं और मजदूर साक्षात विश्वकर्मा के रूप में देश को अपनी सेवाएं देते हैं. ऐसे में इस विशेष अवसर पर उन्हें नमन करता हूं. पूनियां ने कहा कि मौजूदा लॉकडाउन में मजदूर अपने अपने घर पहुंच सके इसलिए उनकी घर वापसी के लिए केंद्र सरकार ने कुछ छूट भी दी है.
पढ़ें: SPECIAL: मजदूर दिवस पर विशेष, गरीब का बच्चा मजबूर क्यों?
पूनियां ने कहा कि छूट इन मजदूर और प्रवासियों के घर जाने के लिए है, लेकिन उन्होंने आग्रह भी किया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी का सभी मजदूर और श्रमिक बंधु पूरा ध्यान रखेंगे.
इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने देश के श्रमिक और मजदूरों के लिए चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र भी किया और कहा की ऐसी कई योजना है जिसके जरिए मजदूर और श्रमिकों के हितों को सुरक्षित रखा जा रहा है.
पढ़ें: स्पेशल: Lockdown ने मजदूर को बनाया मजबूर, कर्ज लेकर काट रहा दिन
वसुंधरा राजे और राज्यपाल ने भी दी श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राज्यपाल कलराज मिश्र ने भी विश्व श्रमिक दिवस पर देश और प्रदेश के मजदूर और श्रमिकों को शुभकामनाएं दी है. वसुंधरा राजे ने ट्विटर के जरिए श्रमिक बंधुओं को नमन करते हुए लिखा कि आपकी मेहनत लगन और कर्म साधना के माध्यम से नव भारत के निर्माण का संकल्प पूरा किया जा रहा है. वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र ने अपने संदेश में मेहनत और कर्मशील श्रमिकों को इस दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है.