जयपुर. 20 जिलों के 90 निकायों के लिए मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब हर किसी की नजर 31 जनवरी को होने वाली मतगणना पर है. लेकिन, मतगणना से पहले ही कई निकायों से कांग्रेस पार्टी के बाड़ाबंदी करने की खबरें सामने आ रही हैं.
हालांकि, कहा गया था कि कांग्रेस पार्टी जीते हुए प्रत्याशियों को ही बाड़ाबंदी में ले कर जाएगी, लेकिन राजसमंद और प्रतापगढ़ में हुए निकाय चुनाव के बाद ही सभी प्रत्याशियों को कांग्रेस पर्यवेक्षकों के कहने पर मतदान के ठीक बाद बाड़ाबंदी में भेज दिया गया है. अभी बाड़ाबंदी संबंधित जिले में ही की गई है, जिन्हें नतीजों के बाद संभाग मुख्यालयों में शिफ्ट किया जा सकता है.
यह भी पढ़ेंः निकाय चुनाव 2021: सतीश पूनिया ने कहा- इनपुट सकारात्मक है, लेकिन हॉर्स ट्रेडिंग का भी डर....
उधर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी हॉर्स ट्रेडिंग की संभावना जताई थी. पूनिया का कहना था कि इसमें कोई नई बात भी नहीं है. परंपरागत रूप से प्रशिक्षण के लिए कैंप में रखा जाता है और यह अनुशासन और मर्यादा के हिसाब से भी ठीक रहता है. जिसको लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि बीजेपी भी अपने प्रत्याशी की बाड़ाबंदी करने में जुटी है.