ETV Bharat / city

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस में लगी आग, बीकानेर निवासी परिचालक की मौत - आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसा

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर बस हादसे का शिकार हो गई, बाद में बस में आग भी लग गई. इस हादसे में एक यात्री की जिंदा जलकर मौत हो गई. वहीं बस के परिचालक ने भी दम तोड़ दिया. अब तक इस हादसे में दो लोगों की मौत हुई है.

road accident, bus caught fire, bus conductor died
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर डबल डेकर बस में लगी आग
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 7:58 AM IST

फिरोजाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हुई डबल डेकर बस के परिचालक ने भी दम तोड़ दिया है. अब इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर दो हो गया है, जबकि बस चालक अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

रविवार तड़के सुबह सवा पांच बजे जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 54 के पास एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें बिहार के त्रिवेणी गंज से गुजरात के मेहसाणा जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पहले रेलिंग से टकराई और फिर उसमें आग लग गई. बस में आग लगने के बाद उसमें सवार 69 सवारियों को बचा लिया गया था, लेकिन एक की जलकर मौत हो गई. वहीं बस के चालक-परिचालक गम्भीर रूप से झुलस गए थे, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. अब परिचालक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिचालक राजस्थान के बीकानेर जनपद का रहने वाला था और उसका नाम रावत आचार्य था.

यह भी पढ़ें- AICC का बड़ा निर्णय: अजय माकन बने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात राजेश कुमार और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. ऐसा माना जा रहा है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चालक को झपकी आने से हादसा हुआ. बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं, जिन पर लगाम नहीं लगाई जा रही है. कुछ माह पहले भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था. उसमें नींद आने के बाद एक डबल डेकर बस खराब खड़े एक ट्रक से टकरा गई थी, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी.

फिरोजाबाद: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हादसे का शिकार हुई डबल डेकर बस के परिचालक ने भी दम तोड़ दिया है. अब इस हादसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर दो हो गया है, जबकि बस चालक अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है.

रविवार तड़के सुबह सवा पांच बजे जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 54 के पास एक सड़क हादसा हुआ था, जिसमें बिहार के त्रिवेणी गंज से गुजरात के मेहसाणा जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर पहले रेलिंग से टकराई और फिर उसमें आग लग गई. बस में आग लगने के बाद उसमें सवार 69 सवारियों को बचा लिया गया था, लेकिन एक की जलकर मौत हो गई. वहीं बस के चालक-परिचालक गम्भीर रूप से झुलस गए थे, जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. अब परिचालक ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. परिचालक राजस्थान के बीकानेर जनपद का रहने वाला था और उसका नाम रावत आचार्य था.

यह भी पढ़ें- AICC का बड़ा निर्णय: अजय माकन बने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी, तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित

घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात राजेश कुमार और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. ऐसा माना जा रहा है कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर चालक को झपकी आने से हादसा हुआ. बता दें कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर आए दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं, जिन पर लगाम नहीं लगाई जा रही है. कुछ माह पहले भी एक बड़ा सड़क हादसा हुआ था. उसमें नींद आने के बाद एक डबल डेकर बस खराब खड़े एक ट्रक से टकरा गई थी, जिसमें 14 लोगों की जान चली गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.