ETV Bharat / city

मदेरणा का निधन: CM अशोक गहलोत समेत तमाम दिग्गजों ने व्यक्त की संवेदना - जयपुर

पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता महिपाल मदेरणा के निधन ( Mahipal Maderna Death) पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) समेत प्रदेश के तमाम दिग्गजों ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की. देहावसान की खबर मिलते ही सीएम ,पीसीसी चीफ (PCC Chief) गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasara), भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP State President) डॉ सतीश पूनिया (Satish Poonia) और विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी (CP Joshi) सहित कई राजनेताओं ने ट्वीट किया. इसके बाद सीएम की ओर से उनके जोधपुर स्थित आवास पर पुष्प चक्र समर्पित किया गया. भाजपा मुख्यालय में 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

condolences on the death of former minister
मदेरणा का निधन
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 9:56 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 2:17 PM IST

जयपुर: महिपाल मदेरणा लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने अंतिम सांसें अपने जोधपुर स्थित आवास पर सुबह ली. उनकी मृत्यु की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई. मारवाड़ का हर आमो खास अपने नेता के दर्शन की लालसा लिए उनके निवास की ओर चल पड़ा.

निधन के साथ ही शोक संदेशों का सिलसिला भी चला. सीएम अशोक गहलोत समेत विभिन्न पार्टियों के दिग्गजों ने ट्वीट के जरिए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर (CM Ashok Gehlot) के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे श्री महिपाल मदेरणा (Mahipal Madera) के निधन पर गहरी संवेदना. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

वहीं, पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Dotasara) ने भी ट्वीट के जरिए अपनी शोक संवेदना (Condolences) व्यक्त की है. डोटासरा ने लिखा पूर्व कैबिनेट मंत्री और किसान नेता महिपाल मदेरणा जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

मदेरणा का निधन

यह भी पढ़ें- राजस्थान: पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का निधन, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने भी ट्वीट के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है उन्होंने लिखा राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है परिजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं ओम शांति.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी (CP Joshi) ने भी ट्विटर के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. जोशी ने लिखा की मैं मदेरणा जी (Maderna) के निधन का दुखद समाचार सुन कर आहत हूं. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

मदेरणा का निधन

सीएम गहलोत ने भेजा पुष्प चक्र

condolences on the death of former minister
सीएम गहलोत ने भेजा पुष्प चक्र

पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा (69) के निधन पर जोधपुर स्थित उनके आवास पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों के पहुंचने का क्रम लगातार जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से जोधपुर एडीएम ने मदेरणा को पुष्प चक्र अर्पित किया.

पाली सांसद पीपी चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, कुलदीप बिश्नोई, पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई समाजसेवी जसवंत कछवाह सहित अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. मदेरणा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक ग्राम चाडी में होगा.

भाजपा संगठनात्मक बैठक में मदेरणा को दी श्रद्धांजलि, रखा 2 मिनट का मौन

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे महिपाल मदेरणा (Mahipal Maderna) के निधन पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भी 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार को पार्टी की संगठनात्मक बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने स्वर्गीय महिपाल मदेरणा के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और इस दौरान बैठक में मौजूद तमाम नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय मदेरणा को श्रद्धांजलि दी.

जयपुर: महिपाल मदेरणा लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने अंतिम सांसें अपने जोधपुर स्थित आवास पर सुबह ली. उनकी मृत्यु की खबर से पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई. मारवाड़ का हर आमो खास अपने नेता के दर्शन की लालसा लिए उनके निवास की ओर चल पड़ा.

निधन के साथ ही शोक संदेशों का सिलसिला भी चला. सीएम अशोक गहलोत समेत विभिन्न पार्टियों के दिग्गजों ने ट्वीट के जरिए शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर (CM Ashok Gehlot) के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रहे श्री महिपाल मदेरणा (Mahipal Madera) के निधन पर गहरी संवेदना. ईश्वर से प्रार्थना है कि शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

वहीं, पीसीसी चीफ और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा (Dotasara) ने भी ट्वीट के जरिए अपनी शोक संवेदना (Condolences) व्यक्त की है. डोटासरा ने लिखा पूर्व कैबिनेट मंत्री और किसान नेता महिपाल मदेरणा जी के निधन का समाचार बेहद दुखद है. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें.

मदेरणा का निधन

यह भी पढ़ें- राजस्थान: पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का निधन, राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने भी ट्वीट के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है उन्होंने लिखा राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) में पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है परिजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं ओम शांति.

विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी (CP Joshi) ने भी ट्विटर के जरिए अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. जोशी ने लिखा की मैं मदेरणा जी (Maderna) के निधन का दुखद समाचार सुन कर आहत हूं. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान और परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं.

मदेरणा का निधन

सीएम गहलोत ने भेजा पुष्प चक्र

condolences on the death of former minister
सीएम गहलोत ने भेजा पुष्प चक्र

पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा (69) के निधन पर जोधपुर स्थित उनके आवास पर उनको श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों के पहुंचने का क्रम लगातार जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तरफ से जोधपुर एडीएम ने मदेरणा को पुष्प चक्र अर्पित किया.

पाली सांसद पीपी चौधरी, पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, कुलदीप बिश्नोई, पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई समाजसेवी जसवंत कछवाह सहित अन्य नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे. मदेरणा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक ग्राम चाडी में होगा.

भाजपा संगठनात्मक बैठक में मदेरणा को दी श्रद्धांजलि, रखा 2 मिनट का मौन

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे महिपाल मदेरणा (Mahipal Maderna) के निधन पर भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भी 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. प्रदेश भाजपा मुख्यालय में रविवार को पार्टी की संगठनात्मक बैठक के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने स्वर्गीय महिपाल मदेरणा के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की और इस दौरान बैठक में मौजूद तमाम नेताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय मदेरणा को श्रद्धांजलि दी.

Last Updated : Oct 17, 2021, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.