जयपुर. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के भारत की आजादी को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान पर हंगामा जारी है. लोगों में बयान को लेकर काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है. इसे लेकर राजधानी जयपुर के कई सामाजिक संगठनों और बुद्धिजीवियों ने कोतवाली थाने में कंगना रनौत के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने को लेकर परिवाद दायर किए जा रहे हैं.
इसी क्रम में जयपुर के कल्याणजी का रास्ता निवासी विष्णु कुमार पारीक ने भी कोतवाली थाने में कंगना रनौत के अपमानजनक और आपत्तिजनक बयान को लेकर परिवाद दायर किया गया है. विष्णु कुमार पारीक ने अपनी शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि कंगना रनौत का कथन उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को अपमानित करता है जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने प्राणों की आहुति दी.
विष्णु कुमार के मुताबिक कंगना का विवादास्पद कथन राष्ट्र विरोधी है जो हर भारतीय नागरिक को आहत करता है. कंगना ने भारत सरकार के प्रति घृणा और अवमान पैदा करने का प्रयत्न किया है, अतः कंगना के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 124 ए राजद्रोह व अन्य उचित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाए.
विष्णु कुमार पारीक की शिकायत पर कोतवाली थाने में परिवाद दायर किया गया है. जिसकी जांच की जा रही है. इसी प्रकार से अन्य सामाजिक संगठनों की ओर से भी कंगना के खिलाफ कोतवाली थाने में परिवाद दायर किया गया है.