ETV Bharat / city

पेट्रोल के दाम के शतक से जेब पर बढ़ रहा भार, आम आदमी की मांग...घटाए जाएं दाम - Fury due to increase in petrol price

पेट्रोल-डीजल के दाम लगाता बढ़ने से आम जन की जेब पर भार बढ़ रहा है. प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार कर गई है. लोगो की मांग है कि पेट्रोल-डीजल के दाम घटाए जाएं जिससे महंगाई भी कम हो.

पेट्रोल की कीमत 100 रुपये पार , पेट्रोल का दाम बढ़ने से रोष, Petrol and diesel price , Petrol price crosses Rs 100 , Jaipur news
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से रोष
author img

By

Published : May 26, 2021, 2:12 PM IST

Updated : May 26, 2021, 4:05 PM IST

जयपुर. देश में पांच राज्यों में चुनाव होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. तेल कंपनियों की ओर से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है. राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, वहीं डीजल 93.05 प्रति लीटर हो गया है. जयपुर सिटी से बाहर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं सिटी में 100 रुपये से केवल 8 पैसे दूर है यानी 99.92 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल के दाम हो गए हैं. वहीं पावर पेट्रोल के दाम 104.30 प्रति लीटर हो गए हैं.

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से रोष

ईटीवी भारत की टीम राजधानी के एक पेट्रोल पंप पर पहुंची जहां उपभोक्ताओं ने कहा कि पेट्रोल पंप पर सुविधाओं से तो खुश हैं यहां कर्मचारियों का व्यवहार अच्छा है और पेट्रोल-डीजल भी सही डाला जाता है, लेकिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से काफी परेशान हैं. पेट्रोलियम टर्मिनल से सप्लाई होने वाले पेट्रोल-डीजल पर दूरी के हिसाब से भाड़ा लगता है. इसलिए डिपो से नजदीक वाले पेट्रोल पंपों पर 100 होने में 8 में से कम है और सिटी से बाहर वाले पेट्रोल पंप पर 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल हो चुका है.

पढ़ें: Fuel Price : पेट्रोल के दाम 'शतक' से 8 पैसे दूर, जानें कितना बढ़ा PRICE

राजधानी जयपुर में पहली बार पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर हुआ है. 25 मई को पेट्रोल पर 24 पैसे बढ़ोतरी हुई है तो वहीं डीजल पर 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश के कई जिलों में डबल डिजिट का दौर बंद हो गया और डिस्पेंसरो में ट्रिपल डिजिट नजर आने शुरू हो गए. प्रदेश के करीब 25 जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये हो गए हैं. जिन जगहों पर पेट्रोल के दाम के शतक होने में 8 पैसे कम है. उन्होंने भी ट्रिपल डिजिट की तैयारी कर ली है. वहीं पेट्रोलियम डीलर्स की माने तो अभी भी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल डीजल के दाम और बढ़ाने की आशंका जताई जा रही है. राजस्थान में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले वैट ओर सेस सबसे ज्यादा है. इसीलिए राजस्थान में अन्य राज्यों के मुकाबले पेट्रोल डीजल के दाम ज्यादा महंगे हैं.

सरकारों के टैक्स (रुपये में)

कीमत पेट्रोल डीजल
बेस प्राइस 34.60 36.22
सेंट्रल एक्साइज 34.50 33.30
डीलर कमीशन 3.80 2.60
वैट 4.99 18.39
स्टेट सेस 1.50 1.75

लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम जन के जेब पर भार बढ़ रहा है. एक तरफ कोरोना महामारी की मार से काम धंधे बंद हो गए हैं तो दूसरी और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम व्यक्ति की कमर टूट गई है. पेट्रोल डीजल महंगा होने से महंगाई बढ़ रही है. कई खाद्य सामग्री और ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी महंगी हो रहीं हैं. पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी से कई जगह महंगाई बढ़ गई है. ऐसे में लोगों के लिए ज्यादा मुसीबत खड़ी हो गई है. 24 मई तक पेट्रोल 99.68 रुपए प्रति लीटर, एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल 104.05 रुपए प्रति लीटर था और डीजल 92.78 प्रति लीटर था, जो कि बढ़कर अब पेट्रोल 99.92 प्रति लीटर, एक्स्ट्रा प्रीमियम पैट्रोल 104.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.05 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

इस तरह बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

  • 4 मई को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल में 25 पैसे बढ़ोतरी
  • 5 मई को पेट्रोल 20 पैसे और डीजल में 23 पेसे बढ़ोतरी
  • 6 मई को पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल में 32 पैसे बढ़ोतरी
  • 7 मई को पेट्रोल पर 29 पैसे और डीजल में 33 पेसे बढ़ोतरी
  • 10 मई को पेट्रोल 27 पैसे और डीजल में 36 पैसे बढ़ोतरी
  • 11 मई को पेट्रोल पर 29 पैसे और डीजल में 32 पैसे वृद्धि
  • 12 मई को पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल में 27 पैसे वृद्धि
  • 14 मई को पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल में 37 पैसे बढ़ोतरी
  • 16 मई को पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल में 29 पैसे बढ़ोतरी
  • 18 मई को पेट्रोल पर 29 पैसे और डीजल में 32 पैसे बढ़ोतरी
  • 21 मई को पेट्रोल पर 20 पैसे और डीजल में 31 पैसे बढ़ोतरी
  • 23 मई को पेट्रोल पर 17 पैसे और डीजल में 29 पैसे बढ़ोतरी
  • 25 मई को पेट्रोल पर 24 पैसे और डीजल में 27 पेसे बढ़ोतरी

पेट्रोल पंप मैनेजर ने बताया कि पेट्रोल पंप पर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार काम किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करवाई जा रही है. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है और कोरोना काल में सावधानी भी बढ़ती जा रही है.

पढ़ें: अलवर : 100 रुपए के पार हुए पेट्रोल के दाम...मांग कम होने के बाद बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. वहीं दूसरी और पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. प्रदेश में लॉकडाउन के चलते सभी काम धंधे बंद होने की वजह से अधिकतर लोग बेरोजगार बैठे हैं. लेकिन इस दौरान कोरोना की मार के साथ ही पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से लोगों की जेब पर भार पड़ रहा है. पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचा दिया है. लगातार कीमत बढ़ती जा रही है. कोरोना के कहर के बीच लोगों पर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से दोहरी मार पड़ रही है.

मई के महीने में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकारें चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करती हैं लेकिन चुनाव के बाद सब भूल जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से आमजन की जेब पर बहुत ज्यादा भार पड़ रहा है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई भी बढ़ रही है। ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी महंगी हो जाती है. इससे कई खाद्य वस्तुएं भी महंगी हो रही हैं.

लोगों ने कहा कि कोरोना काल में लोग पहले ही परेशान हैं उसपरपेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से मार पड़ रही है. सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए. कोरोना काल में लोगों को खाने पीने का संकट हो रहा है. सरकार को चाहिए कि पेट्रोल डीजल के दाम कम करें और महंगाई को कम करके लोगों को राहत दी जाए.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार कर रही जनता के साथ धोखा - प्रताप सिंह खाचरियावास

लोगों ने सरकार को कोसते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर तोड़ दी गई है. सरकार को सोचना चाहिए कि लॉकडाउन लगा हुआ है इस समय रोड पर केवल वही लोग हैं, जो सेवा कर रहे हैं. इस समय वही वाहन चल रहे हैं जो जरूरत के सामान की आपूर्ति कर रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ना काफी चिंता का विषय है. पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर पहुंचा दिए गए. पेट्रोल डीजल के दामों को कम किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके.

केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग

बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नितिन अग्रवाल ने कहा कि बहुत गंभीर स्थिति बनी हुई है. जब से देश के 5 राज्यों में चुनाव खत्म हुए हैं, लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार को ऐसी गंभीर स्थिति पर विचार करना चाहिए. पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित है. लोगों की जानें जा रही हैं. लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. ऐसे हालात में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना सही नहीं है. प्रदेश में पेट्रोल 100 रुपये का आंकड़ा पार कर गया है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई भी बढ़ रही है. ऐसे में कच्चे माल की कीमत भी बढ़ रही हैं. ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी महंगी हो रहीं हैं. ऐसे में केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल के दाम कम करके आमजन को राहत दे.

जयपुर. देश में पांच राज्यों में चुनाव होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. तेल कंपनियों की ओर से लगातार पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी की जा रही है. राजधानी जयपुर में पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं, वहीं डीजल 93.05 प्रति लीटर हो गया है. जयपुर सिटी से बाहर पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं सिटी में 100 रुपये से केवल 8 पैसे दूर है यानी 99.92 रुपए प्रति लीटर पेट्रोल के दाम हो गए हैं. वहीं पावर पेट्रोल के दाम 104.30 प्रति लीटर हो गए हैं.

पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से रोष

ईटीवी भारत की टीम राजधानी के एक पेट्रोल पंप पर पहुंची जहां उपभोक्ताओं ने कहा कि पेट्रोल पंप पर सुविधाओं से तो खुश हैं यहां कर्मचारियों का व्यवहार अच्छा है और पेट्रोल-डीजल भी सही डाला जाता है, लेकिन पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से काफी परेशान हैं. पेट्रोलियम टर्मिनल से सप्लाई होने वाले पेट्रोल-डीजल पर दूरी के हिसाब से भाड़ा लगता है. इसलिए डिपो से नजदीक वाले पेट्रोल पंपों पर 100 होने में 8 में से कम है और सिटी से बाहर वाले पेट्रोल पंप पर 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल हो चुका है.

पढ़ें: Fuel Price : पेट्रोल के दाम 'शतक' से 8 पैसे दूर, जानें कितना बढ़ा PRICE

राजधानी जयपुर में पहली बार पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर हुआ है. 25 मई को पेट्रोल पर 24 पैसे बढ़ोतरी हुई है तो वहीं डीजल पर 27 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश के कई जिलों में डबल डिजिट का दौर बंद हो गया और डिस्पेंसरो में ट्रिपल डिजिट नजर आने शुरू हो गए. प्रदेश के करीब 25 जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये हो गए हैं. जिन जगहों पर पेट्रोल के दाम के शतक होने में 8 पैसे कम है. उन्होंने भी ट्रिपल डिजिट की तैयारी कर ली है. वहीं पेट्रोलियम डीलर्स की माने तो अभी भी तेल कंपनियों की ओर से पेट्रोल डीजल के दाम और बढ़ाने की आशंका जताई जा रही है. राजस्थान में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले वैट ओर सेस सबसे ज्यादा है. इसीलिए राजस्थान में अन्य राज्यों के मुकाबले पेट्रोल डीजल के दाम ज्यादा महंगे हैं.

सरकारों के टैक्स (रुपये में)

कीमत पेट्रोल डीजल
बेस प्राइस 34.60 36.22
सेंट्रल एक्साइज 34.50 33.30
डीलर कमीशन 3.80 2.60
वैट 4.99 18.39
स्टेट सेस 1.50 1.75

लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से आम जन के जेब पर भार बढ़ रहा है. एक तरफ कोरोना महामारी की मार से काम धंधे बंद हो गए हैं तो दूसरी और पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से आम व्यक्ति की कमर टूट गई है. पेट्रोल डीजल महंगा होने से महंगाई बढ़ रही है. कई खाद्य सामग्री और ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी महंगी हो रहीं हैं. पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी से कई जगह महंगाई बढ़ गई है. ऐसे में लोगों के लिए ज्यादा मुसीबत खड़ी हो गई है. 24 मई तक पेट्रोल 99.68 रुपए प्रति लीटर, एक्स्ट्रा प्रीमियम पेट्रोल 104.05 रुपए प्रति लीटर था और डीजल 92.78 प्रति लीटर था, जो कि बढ़कर अब पेट्रोल 99.92 प्रति लीटर, एक्स्ट्रा प्रीमियम पैट्रोल 104.30 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.05 रुपए प्रति लीटर हो गया है.

इस तरह बढ़े पेट्रोल डीजल के दाम

  • 4 मई को पेट्रोल 22 पैसे और डीजल में 25 पैसे बढ़ोतरी
  • 5 मई को पेट्रोल 20 पैसे और डीजल में 23 पेसे बढ़ोतरी
  • 6 मई को पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल में 32 पैसे बढ़ोतरी
  • 7 मई को पेट्रोल पर 29 पैसे और डीजल में 33 पेसे बढ़ोतरी
  • 10 मई को पेट्रोल 27 पैसे और डीजल में 36 पैसे बढ़ोतरी
  • 11 मई को पेट्रोल पर 29 पैसे और डीजल में 32 पैसे वृद्धि
  • 12 मई को पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल में 27 पैसे वृद्धि
  • 14 मई को पेट्रोल पर 30 पैसे और डीजल में 37 पैसे बढ़ोतरी
  • 16 मई को पेट्रोल पर 26 पैसे और डीजल में 29 पैसे बढ़ोतरी
  • 18 मई को पेट्रोल पर 29 पैसे और डीजल में 32 पैसे बढ़ोतरी
  • 21 मई को पेट्रोल पर 20 पैसे और डीजल में 31 पैसे बढ़ोतरी
  • 23 मई को पेट्रोल पर 17 पैसे और डीजल में 29 पैसे बढ़ोतरी
  • 25 मई को पेट्रोल पर 24 पैसे और डीजल में 27 पेसे बढ़ोतरी

पेट्रोल पंप मैनेजर ने बताया कि पेट्रोल पंप पर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार काम किया जा रहा है. सोशल डिस्टेंसिंग की पूरी पालना करवाई जा रही है. इसके साथ ही उपभोक्ताओं को अच्छी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है और कोरोना काल में सावधानी भी बढ़ती जा रही है.

पढ़ें: अलवर : 100 रुपए के पार हुए पेट्रोल के दाम...मांग कम होने के बाद बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

देशभर में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है. वहीं दूसरी और पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. प्रदेश में लॉकडाउन के चलते सभी काम धंधे बंद होने की वजह से अधिकतर लोग बेरोजगार बैठे हैं. लेकिन इस दौरान कोरोना की मार के साथ ही पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से लोगों की जेब पर भार पड़ रहा है. पांच राज्यों में चुनाव खत्म होने के बाद तेल कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंचा दिया है. लगातार कीमत बढ़ती जा रही है. कोरोना के कहर के बीच लोगों पर पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से दोहरी मार पड़ रही है.

मई के महीने में लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं. लोगों का कहना है कि सरकारें चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे करती हैं लेकिन चुनाव के बाद सब भूल जाती हैं. पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से आमजन की जेब पर बहुत ज्यादा भार पड़ रहा है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई भी बढ़ रही है। ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी महंगी हो जाती है. इससे कई खाद्य वस्तुएं भी महंगी हो रही हैं.

लोगों ने कहा कि कोरोना काल में लोग पहले ही परेशान हैं उसपरपेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से मार पड़ रही है. सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए. कोरोना काल में लोगों को खाने पीने का संकट हो रहा है. सरकार को चाहिए कि पेट्रोल डीजल के दाम कम करें और महंगाई को कम करके लोगों को राहत दी जाए.

पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर केंद्र सरकार कर रही जनता के साथ धोखा - प्रताप सिंह खाचरियावास

लोगों ने सरकार को कोसते हुए कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर मध्यमवर्गीय परिवारों की कमर तोड़ दी गई है. सरकार को सोचना चाहिए कि लॉकडाउन लगा हुआ है इस समय रोड पर केवल वही लोग हैं, जो सेवा कर रहे हैं. इस समय वही वाहन चल रहे हैं जो जरूरत के सामान की आपूर्ति कर रहे हैं. ऐसे में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ना काफी चिंता का विषय है. पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर पहुंचा दिए गए. पेट्रोल डीजल के दामों को कम किया जाए, ताकि आमजन को राहत मिल सके.

केंद्र सरकार से पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग

बढ़ते पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता नितिन अग्रवाल ने कहा कि बहुत गंभीर स्थिति बनी हुई है. जब से देश के 5 राज्यों में चुनाव खत्म हुए हैं, लगातार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए जा रहे हैं. केंद्र सरकार को ऐसी गंभीर स्थिति पर विचार करना चाहिए. पूरा देश कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित है. लोगों की जानें जा रही हैं. लोग अस्पतालों में भर्ती हैं. ऐसे हालात में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाना सही नहीं है. प्रदेश में पेट्रोल 100 रुपये का आंकड़ा पार कर गया है. पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से महंगाई भी बढ़ रही है. ऐसे में कच्चे माल की कीमत भी बढ़ रही हैं. ट्रांसपोर्ट सेवाएं भी महंगी हो रहीं हैं. ऐसे में केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द पेट्रोल डीजल के दाम कम करके आमजन को राहत दे.

Last Updated : May 26, 2021, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.