जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार (Rajasthan Gehlot Government) पत्रकार कल्याण और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कमेटी गठित करने जा रही है. यह कमेटी अधिस्वीकृत पत्रकारों के साथ-साथ गैर-अधिस्वीकृत पत्रकारों की समस्याओं पर भी विचार करेगी और इस संबंध में समाधान के सुझाव देगी.
पत्रकारों की समस्याओं का होगा समाधान : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग (Information and Public Relations Department rajasthan) की समीक्षा बैठक (CM Ashok Gehlot Review Meeting) में पत्रकारों के कल्याण (Committee for the Welfare of Journalists) और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए एक कमेटी के गठन का निर्णय किया गया है. यह कमेटी अधिस्वीकृत पत्रकारों के साथ-साथ गैर-अधिस्वीकृत पत्रकारों की समस्याओं पर भी विचार करेगी और इस संबंध में समाधान प्रस्तुत करेगी.
यह भी पढ़ें - Invest Rajasthan 2022 समिट से प्रदेश को निवेश का हब बनाने की तैयारी
आउटडोर मीडिया पॉलिसी बनाने के निर्देश : यह कमेटी राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं (Public Welfare Schemes of Rajasthan Government) और कार्यक्रमों को आमजन तक आसानी से कैसे पहुंचाया जाए इस संबंध में भी सुझाव देगी. मुख्यमंत्री ने बेतरतीब होर्डिंग्स के कारण शहरों की सुंदरता बिगड़ने को रेखांकित करते हुए अधिकारियों को आउटडोर मीडिया पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए. इस पॉलिसी के माध्यम से शहरों में लगने वाले होर्डिंग्स का आकार और स्थान तय करने के साथ ही सक्षम स्वीकृति के आधार पर होर्डिंग्स लगाए जाएंगे. इसमें शहरों की सुंदरता का भी ध्यान रखा जाएगा.
डिजिटल और सोशल मीडिया पॉलिसी पर जोर : बैठक में मुख्यमंत्री ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सुदृढ़ीकरण के संबंध में विस्तृत कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. इसके साथ गहलोत ने डिजिटल मीडिया पॉलिसी, सोशल मीडिया पॉलिसी (Digital and Social Media Policy) शीघ्र बनाने के निर्देश दिए.