जयपुर. हेरिटेज क्षेत्र के विशेष महत्व को देखते हुए पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए शहर में स्थित होटल, रेस्टोरेंट, बार और रूफटॉप के समय निर्धारण और दूसरी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए समिति का गठन किया गया है (Committee formed in view of the heritage area). ये समिति नगर पालिका अधिनियम 2009 के अनुसार उपविधियों और नियम बनाएगी. इस समिति के अध्यक्ष हेरिटेज निगम के अतिरिक्त आयुक्त समिति होंगे. समिति में दोनों राजस्व उपायुक्त, फायर उपायुक्त, उपायुक्त सतर्कता, मुख्य लेखाधिकारी सदस्य और उप विधि परामर्शी को सदस्य सचिव बनाया गया है.
पर्यटन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं को बढ़ावा देने के लिए समिति का गठन : यूनेस्को ने 5 फरवरी 2020 को गुलाबी नगरी जयपुर को विश्व धरोहर शहर का औपचारिक प्रमाण पत्र सौंपा था. तब यूनेस्को की महानिदेशक आंद्रे अजोले ने शहर का दौरा कर यहां पर्यटन और पर्यटन के जरिए रोजगार की संभावनाओं का भी जिक्र किया था. इस पर काम करने के लिए और हेरिटेज क्षेत्र के विशेष महत्व को देखते हुए पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए शहर में स्थित होटल, रेस्टोरेंट, बार और रूफटॉप के समय निर्धारण और दूसरी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए समिति का गठन किया है. ये समिति जयपुर हेरिटेज क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाएगी, ताकि शहर के लोगों को पर्यटन उद्योग में ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिल सके. इसी सिलसिले में जयपुर में अगले महीने डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आयोजन भी होना है.
इससे पहले राज्य सरकार ने 2022-23 की बजट घोषणा में 150 वर्ष पुराने हेरिटेज होटल को स्टाम्प ड्यूटी में छूट देने की भी घोषणा की थी. बता दें कि जयपुर को हेरिटेज सिटी का दर्जा मिलने से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के साथ लोकल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा. इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा.