ETV Bharat / city

राजस्थान : इस माह सूरतगढ़ थर्मल क्रिटिकल इकाई से शुरू होगा कमर्शियल प्रोडक्शन, 660 मेगावाट है क्षमता - सूरतगढ़ थर्मल क्रिटिकल इकाई

राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम की विद्युत उत्पादन क्षमता में इस माह 660 मेगावाट की और बढ़ोतरी हो जाएगी. 31 अगस्त तक सूरतगढ़ थर्मल सुपर क्रिटिकल इकाई से बिजली का कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा. हालांकि, तकनीकी खामियों के चलते यह काम दो माह लेट हो चुका है.

Energy Minister BD Kalla
सूरतगढ़ थर्मल क्रिटिकल इकाई
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 5:50 PM IST

जयपुर. ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला (Energy Minister BD Kalla) के अनुसार उत्पादन निगम का प्रयास है कि हर हाल में इस महीने के दौरान इस इकाई से बिजली का कमर्शियल उत्पादन शुरू हो जाए और इसका लोकार्पण करवा दिया जाए.

कल्ला ने बताया कि 1 जून तक इस यूनिट से बिजली के कमर्शियल उत्पादन का लक्ष्य था, लेकिन तकनीकी खामियों और समय पर कुछ पार्ट्स उपलब्ध न होने के चलते यह काम थोड़ा लेट हो गया, लेकिन अब इस माह तक यह यूनिट कमर्शियल उत्पादन शुरू कर देगी.

मंत्री बीडी कल्ला...

पढ़ें : 10 साल...10वीं पास...नौकर की ऐसी साजिश कि उड़ गए पुलिस के होश

सूरतगढ़ थर्मल क्रिटिकल इकाई की क्षमता 660 मेगावाट प्रतिदिन है और वर्तमान में राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम की इकाइयों से 7937.35 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. ऐसे में सूरतगढ़ थर्मल क्रिटिकल इकाई से जब कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा तो उत्पादन निगम प्रतिदिन 8597.35 मेगावाट बिजली उत्पादन कर सकेगा.

जयपुर. ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला (Energy Minister BD Kalla) के अनुसार उत्पादन निगम का प्रयास है कि हर हाल में इस महीने के दौरान इस इकाई से बिजली का कमर्शियल उत्पादन शुरू हो जाए और इसका लोकार्पण करवा दिया जाए.

कल्ला ने बताया कि 1 जून तक इस यूनिट से बिजली के कमर्शियल उत्पादन का लक्ष्य था, लेकिन तकनीकी खामियों और समय पर कुछ पार्ट्स उपलब्ध न होने के चलते यह काम थोड़ा लेट हो गया, लेकिन अब इस माह तक यह यूनिट कमर्शियल उत्पादन शुरू कर देगी.

मंत्री बीडी कल्ला...

पढ़ें : 10 साल...10वीं पास...नौकर की ऐसी साजिश कि उड़ गए पुलिस के होश

सूरतगढ़ थर्मल क्रिटिकल इकाई की क्षमता 660 मेगावाट प्रतिदिन है और वर्तमान में राजस्थान विद्युत उत्पादन निगम की इकाइयों से 7937.35 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है. ऐसे में सूरतगढ़ थर्मल क्रिटिकल इकाई से जब कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा तो उत्पादन निगम प्रतिदिन 8597.35 मेगावाट बिजली उत्पादन कर सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.