ETV Bharat / city

'मिशन निर्यातक बनो' थीम पर वाणिज्य उत्सव का आगाज...उद्योग मंत्री बोले- निर्यातकों को प्रोत्साहन देने के लिए की अनूठी पहल

अमृत महोत्सव के तहत जवाहर कला केंद्र पर मंगलवार को वाणिज्य उत्सव 2021 का आगाज किया गया. इस दौरान उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि निर्यातकों को प्रोत्साहन देने के लिए यह अनूठी पहल है.

वाणिज्य उत्सवस, निर्यात को प्रोत्साहन, राजस्थान सरकार की पहल, मिशन निर्यातक बनो, जयपुर में प्रदर्शनी, commerce festival, export promotion, Rajasthan government initiative, Mission Be Exporter , jaipur news
जयपुर में वाणिज्य प्रदर्शनी का शुभारंभ
author img

By

Published : Sep 21, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Sep 21, 2021, 7:58 PM IST

जयपुर. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जवाहर कला केंद्र पर मंगलवार को वाणिज्य उत्सव 2021 का आगाज किया गया. उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने इसकी शुरुआत की. इस अवसर पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया.

राज्य में निर्यातकों को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान सरकार की यह अनूठी पहल है. कार्यक्रम का आयोजन ' मिशन निर्यातक बनो' थीम पर किया गया. इस दौरान उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुत अच्छा काम किया है. कोरोना के बावजूद भी रीको में 1400 करोड़ का निवेश आया है.

पढ़ें- 50th Anniversary Celebrations of 1971 War: स्वर्णिम विजय अभियान के तहत जैसलमेर पहुंची नौसैनिकों की मोटरसाइकिल रैली

उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. आजादी के बाद अब तक इस बजट में सबसे अधिक 68 औद्योगिक केंद्रों को विकसित किए जाने का निर्णय लिया है. इनमें से 55 औद्योगिक केंद्र तैयार हो चुके हैं. हम चाहते हैं कि आजादी के 75 साल में हम 75 औद्योगिक केंद्र विकसित करें ताकि जनता के बीच एक अच्छा संदेश जाए.

उन्होंने कहा कि हमारे उत्पाद भी मेड इन इंडिया के नाम से देश-विदेश में बिकें ऐसा हम चाहते हैं. हमारे यहां से माल का अच्छा उत्पादन हो, यदि हमारा निर्यातक अच्छा होगा तो निश्चित तौर पर भारत के उत्पाद का भी विदेश में नाम होगा. हमारे यहां कई ऐसे उत्पाद हैं जो देश में नहीं बिकता और केवल निर्यात होते हैं.

पढ़ें- OSD Resignation Row: यहां इस्तीफे स्वीकारे नहीं जाते, अपनी बारी के इंतजार में अब भी कई

लोग उत्पाद पसंद करते हैं या नापसंद करते हैं यह निर्यातक पर निर्भर करता है. मीणा ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि राज्य में औद्योगिक वातावरण विकसित हो और उद्योगपतियों को सस्ती जमीन मिले. हमने ही ई ऑक्शन कर उद्योगपतियों को जमीन देने के लिए छूट भी दी थी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. साथ ही किसी भी तरह की कोई गड़बड़ ना हो. उन्होंने कहा कि अभी सरकार की ओर से इन्वेस्टमेंट बोर्ड बनाया गया है, ताकि उद्योगों को आसानी से अनुमति मिल जाए. इसके चेयरमैन खुद मुख्यमंत्री हैं. पहले उद्योग को अनुमति लेने में समय लगता था. अनुमति के लिए अलग-अलग विभागों में घूमना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

पढ़ें- BJP का चिंतन शिविर: कुंभलगढ़ में जुटे दिग्गज, नहीं पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया

मीडिया से बातचीत के दौरान उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि हमारा मकसद है कि निर्यातकों को अच्छी से अच्छी सुविधा दी जाए. सरकार चाहती है कि करीब 22000 से अधिक लोग निर्यातक बनें और जितने अधिक निर्यातक बनेंगे , उतना ही उनका माल निर्यात होगा. उन्होंने कहा कि वाणिज्य उत्सव की शुरुआत आज से हुई है. दो दिन तक कार्यक्रम होगा और जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए लोगों को भी जागरुक किया जाएगा.

परसादी लाल मीणा ने जगह कला केंद्र पर ही हस्तशिल्प से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया. इसमें हाथ से बने अलग-अलग उत्पाद प्रदर्शनी के लिए रखे गए हैं.

जयपुर. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जवाहर कला केंद्र पर मंगलवार को वाणिज्य उत्सव 2021 का आगाज किया गया. उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने इसकी शुरुआत की. इस अवसर पर दो दिवसीय प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया.

राज्य में निर्यातकों को प्रोत्साहन देने के लिए राजस्थान सरकार की यह अनूठी पहल है. कार्यक्रम का आयोजन ' मिशन निर्यातक बनो' थीम पर किया गया. इस दौरान उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बहुत अच्छा काम किया है. कोरोना के बावजूद भी रीको में 1400 करोड़ का निवेश आया है.

पढ़ें- 50th Anniversary Celebrations of 1971 War: स्वर्णिम विजय अभियान के तहत जैसलमेर पहुंची नौसैनिकों की मोटरसाइकिल रैली

उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए लगातार सरकार की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं. आजादी के बाद अब तक इस बजट में सबसे अधिक 68 औद्योगिक केंद्रों को विकसित किए जाने का निर्णय लिया है. इनमें से 55 औद्योगिक केंद्र तैयार हो चुके हैं. हम चाहते हैं कि आजादी के 75 साल में हम 75 औद्योगिक केंद्र विकसित करें ताकि जनता के बीच एक अच्छा संदेश जाए.

उन्होंने कहा कि हमारे उत्पाद भी मेड इन इंडिया के नाम से देश-विदेश में बिकें ऐसा हम चाहते हैं. हमारे यहां से माल का अच्छा उत्पादन हो, यदि हमारा निर्यातक अच्छा होगा तो निश्चित तौर पर भारत के उत्पाद का भी विदेश में नाम होगा. हमारे यहां कई ऐसे उत्पाद हैं जो देश में नहीं बिकता और केवल निर्यात होते हैं.

पढ़ें- OSD Resignation Row: यहां इस्तीफे स्वीकारे नहीं जाते, अपनी बारी के इंतजार में अब भी कई

लोग उत्पाद पसंद करते हैं या नापसंद करते हैं यह निर्यातक पर निर्भर करता है. मीणा ने कहा कि हमारा पूरा प्रयास है कि राज्य में औद्योगिक वातावरण विकसित हो और उद्योगपतियों को सस्ती जमीन मिले. हमने ही ई ऑक्शन कर उद्योगपतियों को जमीन देने के लिए छूट भी दी थी, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. साथ ही किसी भी तरह की कोई गड़बड़ ना हो. उन्होंने कहा कि अभी सरकार की ओर से इन्वेस्टमेंट बोर्ड बनाया गया है, ताकि उद्योगों को आसानी से अनुमति मिल जाए. इसके चेयरमैन खुद मुख्यमंत्री हैं. पहले उद्योग को अनुमति लेने में समय लगता था. अनुमति के लिए अलग-अलग विभागों में घूमना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.

पढ़ें- BJP का चिंतन शिविर: कुंभलगढ़ में जुटे दिग्गज, नहीं पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया

मीडिया से बातचीत के दौरान उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि हमारा मकसद है कि निर्यातकों को अच्छी से अच्छी सुविधा दी जाए. सरकार चाहती है कि करीब 22000 से अधिक लोग निर्यातक बनें और जितने अधिक निर्यातक बनेंगे , उतना ही उनका माल निर्यात होगा. उन्होंने कहा कि वाणिज्य उत्सव की शुरुआत आज से हुई है. दो दिन तक कार्यक्रम होगा और जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके लिए लोगों को भी जागरुक किया जाएगा.

परसादी लाल मीणा ने जगह कला केंद्र पर ही हस्तशिल्प से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया. इसमें हाथ से बने अलग-अलग उत्पाद प्रदर्शनी के लिए रखे गए हैं.

Last Updated : Sep 21, 2021, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.