जयपुर. प्रसिद्ध हास्य कलाकार एहसान कुरैशी गुलाबी नगर पहुंचे. जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शहरवासियों को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया. डोग्मा आईटी के 11 वें स्थापना दिवस के मौके पर जयपुर आए कॉमेडियन एहसान कुरैशी ने हर किसी को मंत्रमुग्ध किया. उनके साथ हास्य कवि हाशिम फ़िरोजपुरी, कमल मनोहर और अमित शर्मा ने सभी दर्शकों को खूब हंसाया.
जयपुर के एक निजी होटल में हुए आयोजन में एहसान कुरैशी ने राजनेताओं को लेकर भी व्यंग्य बाण छोड़े. वहीं हाशिम फ़िरोजपुरी, कमल मनोहर और अमित शर्मा ने अपने चुटीले संवादों से जनता को खूब हंसाया और श्रोताओं की खूब तालियां बटोरी. इस मौके पर भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल मुख्य अतिथि रहे. जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के अपने को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभाने वाली डोग्मा संस्था को शुभकामनाएं दी.
पढ़ें- जयपुरः स्टेट लेवल सिंगिंग शो 'जयपुर आइडल सीजन-5' का पोस्टर लॉन्च
कैलाश मेघवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम बनते ही डिजिटल इंडिया पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया का सपना लिए एक गांव से आने वाले दो युवकों ने एक आईटी कंपनी बनाकर बेरोजगारों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाया. जिसमें हर राज्य से एक लघु भारत का दृश्य झलकता है. वहीं पवन गोदारा ने कहा कि, गंगानगर से निकलकर आए युवा अपना पूरा एंपायर लेकर खड़े हैं जबकि आईटी में उन्हें किसी भी प्रकार का ज्ञान नहीं है. उन्होंने सिर्फ मेहनत, लगन और ईमानदारी से काम किया.