जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर से अमर जवान ज्योति को बुझाने के बयान पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ (Colonel Rajyavardhan Rathod Target Rahul Gandhi) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अमर जवान ज्योति की लौ बुझ नहीं रही, उसका विलय नेशनल वॉर मेमोरियल में किया जा रहा है. राहुल गांधी सिर्फ झूठ बोलते हैं और अफवाह फैलाते हैं.
राहुल गांधी के अमर जवान ज्योति को बुझाने को लेकर ट्वीट किया था. उनके बयान पर सांसद कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि अमर जवान ज्योति की लौ का विलय नेशनल वॉर मेमोरियल में किया जा रहा है, जो शहीदों को सच्ची श्रद्वांजलि है. सेना, शहीद और देशभक्तों के सम्मान को भूल चुकी कांग्रेस को देश विरोधी मानसिकता त्याग कर उनका सम्मान करना चाहिए. राठौड़ ने जुबानी हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी सिर्फ अफवाह फैलाते हैं. अमर जवान ज्योति के लिए स्थायी और उचित स्थान नेशनल वॉर मेमोरियल ही है, इसपर राजनीति न करें.
पढ़ें. amar jawan flame merger : शहीद स्मृति की अमर ज्योति नेशनल वॉर मेमोरियल में विलय
कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि भारतीय सेना से बात-बात पर सबूत कौन मांगता है. टुकडे़-टुकडे़ गैंग को समर्थन देने कौन पहुंचा था और 2008 ओलंपिक्स के दौरान चाइना से खुफिया समझौता कौन कर रहा था. अब वहीं शक्स जिसके परिवार ने अपने कार्यकाल में भारत के बलिदानियों के लिए कोई भी वॉर मेमोरियल नहीं बनाया, आज हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं.
अमर जवान ज्योति का नेशनल वार मेमोरियल में विलय किये जाने के निर्णय का कांग्रेस ने विरोध जताया और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था कि यह बहुत दुख की बात है कि हमारे वीर जवानों के लिए जो अमर ज्योति जलती थी, उसे आज बुझा दिया जाएगा.