जयपुर. गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की रस्म पगड़ी आज उनके पैतृक गांव मुडियां में होगी. इस सामाजिक रस्म में समाज के लोगों के साथ साथ कई राजनीतिक हस्तियां भी मौजूद रहेंगी जिसमें सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम भी शामिल है. पगड़ी की रस्म से पहले कर्नल के बेटे विजय बैंसला ने अपने पिता की पोस्टिंग काल की फोटो को सोशल मीडिया पर पोस्ट (Vijay Bainsla post Col Bainsla Pic) कर उन्हें याद किया.
विजय बैंसला ने किया ट्वीट: पिता को याद (Colonel Kirori Singh Bainsla Rasam Pagri )करते हुए छोटे बेटे और हमेशा कर्नल के साथ रहने वाले विजय बैंसला ने एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट (vijay Bainsla post Col Bainsla Pic) की. ये उनके पोस्टिंग काल की तस्वीर है. जिसे साझा करते हुए बेटे ने लिखा है- यादें .... सन 1976 - बेंगडुबी कन्टोन्मेंट, सिल्लीगुड़ी, बंगाल. कर्नल बैंसला (पिता), मैं (बेटा) और रेशम बैंसला (मां).
-
यादें .... सन 1976 - बेंगडुबी कन्टोन्मेंट, सिल्लीगुड़ी, बंगाल।
— Vijay Bainsla (@VijaySBainsla) April 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कर्नल बैंसला (पिता), मैं (बेटा) और रेशम बैंसला (माँ)। pic.twitter.com/h6ujYxZRVY
">यादें .... सन 1976 - बेंगडुबी कन्टोन्मेंट, सिल्लीगुड़ी, बंगाल।
— Vijay Bainsla (@VijaySBainsla) April 12, 2022
कर्नल बैंसला (पिता), मैं (बेटा) और रेशम बैंसला (माँ)। pic.twitter.com/h6ujYxZRVYयादें .... सन 1976 - बेंगडुबी कन्टोन्मेंट, सिल्लीगुड़ी, बंगाल।
— Vijay Bainsla (@VijaySBainsla) April 12, 2022
कर्नल बैंसला (पिता), मैं (बेटा) और रेशम बैंसला (माँ)। pic.twitter.com/h6ujYxZRVY
पढ़ें- पंचतत्व में विलीन हुए कर्नल बैंसला, अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब
पिता की पगड़ी पहनेंगे दौलत सिंह बैंसला: कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पगड़ी बड़े बेटे होने के नाते कर्नल दौलत सिंह बैंसला पहनेंगे. बैंसला के तीन बेटे और एक बेटी (Col Bainsla Children) है. पहले नम्बर पर कर्नल दौलत सिंह बैंसला हैं. वो सेना में ही हैं. दूसरे नम्बर पर बेटी सुनीता बैंसला है. तीसरे नंबर पर मेजर जनरल जयसिंह बैंसला और चौथे नम्बर विजय बैंसला है . हालांकि विजय बैंसला पिछले चार-पांच साल से कर्नल बैंसला के साथ लगातार सक्रिय रहे हैं . पिछले दिनों आरक्षण से जुड़ी मांगों को लेकर जब कर्नल बैंसला ने आंदोलन का आह्वान किया था , उस वक्त भी विजय बैंसला के साथ थे और सरकार के साथ होने वाली वार्ताओं में विजय बैंसला ने ही कर्नल के अस्वस्थ होने पर नेतृत्व किया था.
आज होगी पगड़ी की रस्म: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज दोपहर बाद स्वर्गीय कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की पगड़ी रस्म में (Vasundhara Raje In Bainsla Rasm Pagri Ceremony) उनके पैतृक निवास स्थान ग्राम मुंडिया (करौली) पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी. कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के देहांत के वक्त पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य जयपुर में नहीं होने की वजह से श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंच पाई थी , अब आज उनकी रस्म पगड़ी में शामिल होकर वसुंधरा राजे कर्नल बैंसला को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगी. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राज्य के अलावा पगड़ी की रस्म में बड़ी संख्या में समाज की और कई राजनीतिक जगत की हस्तियां भी शामिल होंगी.
आरक्षण की जंग: आपको बता दें कि किरोड़ी सिंह बैंसला (Bainsla face of Gurjar Quota Movement) भारतीय सेना में कर्नल पद से रिटायर हुए थे. वर्ष 2007 में, बैंसला ने गुर्जर समुदाय को अनुसूचित जनजाति के रूप में वर्गीकृत करने और गुर्जर समुदाय के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण की मांग को लेकर बड़े पैमाने पर आंदोलन का नेतृत्व किया था. इस मांग को पूरा करने के लिए उन्होंने राजस्थान में रेल और सड़क जाम कर दिया था, उस दौरान विरोध प्रदर्शनों में पुलिस फायरिंग में लगभग 70 लोगों की मौत हुई थी. कर्नल किरोड़ी बैंसला ने ही गुर्जर आंदोलन को नई धार और पहचान दी थी. वसुंधरा राजे से लेकर सीएम अशोक गहलोत सरकार तक उनकी ताकत का अहसास राजस्थान में कई बार कर चुके है. गुर्जर समाज के लोग कर्नल बैंसला का अपना मसीहा मानते है.