ETV Bharat / city

जयपुर: कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने ली पहली समीक्षा बैठक - Jaipur Collector Meeting News

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में पहली समीक्षा बैठक ली. बैठक में जिला कलेक्टर ने JDA और नगर निगम के अधिकारियों से शहर में नालों की संख्या उनके साथ सफाई के बारे में पूरी जानकारी ली.

Jaipur Collector Meeting News, जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा
कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने ली पहली समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 8:52 PM IST

जयपुर. प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है, और इस मानसून में नालों की सफाई और गड्ढों का भराव होना महत्वपूर्ण है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को नवनियुक्त जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने अपनी पहली समीक्षा बैठक में शहर के नालों की सफाई और गड्ढों का भराव जल्द और गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए, ताकि मानसून के सीजन में कोई दुर्घटना ना हो.

कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने ली पहली समीक्षा बैठक

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में पहली समीक्षा बैठक ली. नगर निगम हर बार मानसून से पहले नालों की सफाई करने का दावा करता है. लेकिन, हर बार मानसून में उनके दावे फेल नजर आते हैं. जयपुर में ऐसे कई नाले हैं. जिनकी सफाई अभी तक नहीं हुई है. मानसून में इसी कारण दुर्घटनाएं भी देखने को मिलती है.

बैठक में जिला कलेक्टर ने जेडीए और नगर निगम के अधिकारियों से शहर में नालों की संख्या उनके साथ सफाई के बारे में पूरी जानकारी ली. मानसून में संभावित करंट से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए खराब पड़ी विद्युत लाइनों को जल्द ठीक करने को भी कहा. समीक्षा बैठक में सांभर झील में पक्षियों की मौत का मामला भी उठा. जिला कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से मृत मिले फ्लमिंगो की जानकारी ली.

पढ़ें- राजधानी में जमकर बरसे बादल, कई इलाकों में भरा पानी

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पक्षियों की मौत के मामले में हाईकोर्ट के निर्देशों की पालना की जाए. नेहरा ने पेयजल आपूर्ति को लेकर भी बैठक में जानकारी ली. गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने कहा, लोगों को पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से मिलनी चाहिए. साथ ही कहा कि जिन इलाकों में पानी की किल्लत है या जहां बीसलपुर की लाइन नहीं है, वहां टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाए. संपर्क पोर्टल पर बकाया पड़ी शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने निर्देश दिए.

जयपुर. प्रदेश में मानसून दस्तक दे चुका है, और इस मानसून में नालों की सफाई और गड्ढों का भराव होना महत्वपूर्ण है. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को नवनियुक्त जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने अपनी पहली समीक्षा बैठक में शहर के नालों की सफाई और गड्ढों का भराव जल्द और गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए, ताकि मानसून के सीजन में कोई दुर्घटना ना हो.

कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने ली पहली समीक्षा बैठक

जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में पहली समीक्षा बैठक ली. नगर निगम हर बार मानसून से पहले नालों की सफाई करने का दावा करता है. लेकिन, हर बार मानसून में उनके दावे फेल नजर आते हैं. जयपुर में ऐसे कई नाले हैं. जिनकी सफाई अभी तक नहीं हुई है. मानसून में इसी कारण दुर्घटनाएं भी देखने को मिलती है.

बैठक में जिला कलेक्टर ने जेडीए और नगर निगम के अधिकारियों से शहर में नालों की संख्या उनके साथ सफाई के बारे में पूरी जानकारी ली. मानसून में संभावित करंट से होने वाली दुर्घटनाओं को देखते हुए खराब पड़ी विद्युत लाइनों को जल्द ठीक करने को भी कहा. समीक्षा बैठक में सांभर झील में पक्षियों की मौत का मामला भी उठा. जिला कलेक्टर ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों से मृत मिले फ्लमिंगो की जानकारी ली.

पढ़ें- राजधानी में जमकर बरसे बादल, कई इलाकों में भरा पानी

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पक्षियों की मौत के मामले में हाईकोर्ट के निर्देशों की पालना की जाए. नेहरा ने पेयजल आपूर्ति को लेकर भी बैठक में जानकारी ली. गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर ने कहा, लोगों को पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से मिलनी चाहिए. साथ ही कहा कि जिन इलाकों में पानी की किल्लत है या जहां बीसलपुर की लाइन नहीं है, वहां टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाए. संपर्क पोर्टल पर बकाया पड़ी शिकायतों का निपटारा करने के निर्देश जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.